Last Updated on October 30, 2025 16:04, PM by Pawan
Shaily Engineering Plastics Share Price: प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स बनाने वाली शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयरों की आज बुरी तरह पिटाई हुई। शैली इंजीनियरिंग के शेयरों में इस बिकवाली का कनेक्शन डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories) से है। डॉ रेड्डीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में कनाडा के बाजार में इसके सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) इंजेक्शन की मंजूरी में देरी की जानकारी दी। इस कंपनी का कनेक्शन शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स से भी है तो इसके शेयर 17% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद यह संभल नहीं पाया। फिलहाल बीएसई पर यह 9.11% की गिरावट के साथ ₹2321.00 के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 17.13% फिसलकर ₹2116.30 के भाव तक आ गया था।
Shaily Engineering का Dr Reddy’s से क्या है कनेक्शन?
डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में कनाडा के बाजार में सेमाग्लूटाइड इंजेक्शन के अप्रूवल में देरी को लेकर जानकारी दी। शैली इंजीनियरिंग के वित्त वर्ष 2025 की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक डॉ रेड्डीज फार्मा सेक्टर में इसके टॉप क्लाइंट्स में शुमार है। जून 2025 तिमाही के अर्निंग्स कॉल के दौरान शैली इंजीनियरिंग के मैनेजमेंट ने जिक्र किया था कि इसके ओवरऑल रेवेन्यू मिक्स में हेल्थकेयर सेगमेंट की 31% हिस्सेदारी है। ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने 19 इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन की कैपेसिटी इंस्टॉल की है और साथ ही एक एसेंबली और प्रिंटिग लाइन भी सेट अप की है जिससे इसकी सालाना क्षमता 2.5 करोड़ पेन बढ़ जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने सेमाग्लूटाइड पेन के एक अन्य वैरिएंट के 2.5 करोड़ पेन की एक अतिरिक्त लाइन जोड़ने की भी योजना बनाई। कंपनी की योजना पूरे वित्त वर्ष में ₹125 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर की है और यह विस्तार इस वित्त वर्ष के आखिरी या अगले वर्ष की शुरुआत तक पूरा होने की उम्मीद है। अर्निंग्स कॉल के दौरान शैली इंजीनियरिंग के एमडी अमित सांघवी ने कहा था कि सेमाग्लूटाइड के जेनेरिक मार्केट में इसके पास 60% हिस्सेदारी है।
एक साल में कैसी रही शैली इंजीनियरिंग के शेयरों की चाल?
शैली इंजीनियरिंग वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स बनाती है और साथ ही यह पैड प्रिंटिंग, हॉट स्टैम्पिंग, पेंटिंग, स्क्रीन प्रिंटिंग, अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग, लेजर मार्किंग, पीवीडी कोटिंग और वैक्यूम मेटलाइजिंग के काम में भी है। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो शैली इंजीनियरिंग के शेयर पिछले साल 30 अक्टूबर 2024 को ₹932.25 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह 11 महीने में यह 185.79% उछलकर 17 सितंबर 2025 को ₹2664.25 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
 
													
																							 
																								
												
												
												 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						