Last Updated on October 30, 2025 9:41, AM by Khushi Verma
Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत
अमेरिकी FED ने इस साल दूसरी बार ब्याज दरों में चौथाई परसेंट की कटौती की, लेकिन दिसंबर पॉलिसी में एक और RATE CUT को लेकर अनिश्चितता बढ़ी। फेड चेयरमैन जेरॉम पॉवेल ने कहा दिसंबर में रेट कट अभी तय नहीं। इकोनॉमिक आउटलुक को लेकर चिंता जताई। इस बीच दिसंबर में दरों में कटौती पर सस्पेंस से कल ऊपरी स्तरों से डाओ जोंस 400 प्वाइंट फिसला। नैस्डेक और S&P में भी दबाव दिखा। इधर गिफ्ट निफ्टी में भी हल्का प्रेशर दिख रहा है। कल FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली। एशियाई बाजार बिल्कुल फ्लैट कामकाज कर रहा।
 
													
																							 
																								
												
												
												 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						