Last Updated on October 30, 2025 7:25, AM by Khushi Verma
Stock Market Holidays: शेयर बाजारों में वैसे तो हर हफ्ते शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है। लेकिन कुछ पब्लिक हॉलिडेज पर भी मार्केट बंद रहता है। इन छुट्टियों की लिस्ट BSE और NSE प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहती है। नवंबर की बात करें तो आने वाले महीने में शेयर बाजार शनिवार, रविवार और अन्य पब्लिक हॉलिडेज को मिलाकर 11 दिन बंद रहेंगे।
इनमें से एक छुट्टी 5 नवंबर की है। इस दिन ‘प्रकाश गुरुपर्ब श्री गुरु नानक देव’ के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। BSE में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है। वहीं कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में मॉर्निंग सेशन (सुबह 9 से शाम 5 बजे तक) कामकाज नहीं होगा। लेकिन ईवनिंग सेशन (शाम 5 से रात 11:30/11:55 तक) कामकाज होगा।
NSE में भी इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी। लेकिन कमोडिटीज डेरिवेटिव्स में शाम का सेशन ओपन रहेगा।
किन तारीखें पर शनिवार और रविवार
1 नवंबर: शनिवार
2 नवंबर: रविवार
8 नवंबर: शनिवार
9 नवंबर: रविवार
15 नवंबर: शनिवार
16 नवंबर: रविवार
22 नवंबर: शनिवार
23 नवंबर: रविवार
29 नवंबर: शनिवार
30 नवंबर: रविवार
बाकी के साल में और किन तारीखों पर शेयर बाजार बंद
नवंबर के बाद बाकी बचे हुए साल 2025 में शनिवार-रविवार के अलावा शेयर बाजार 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बंद रहेंगे। भारतीय शेयर बाजार बुधवार, 29 अक्टूबर को हरे निशान में लौट आए हैं। सेंसेक्स 368.97 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़त के साथ 84,997.13 पर सेटल हुआ। निफ्टी 117.70 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़त के साथ 26,053.90 पर बंद हुआ