Markets

Lincoln Pharma की AGM में FY25 के लिए ₹1.80 प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी

Lincoln Pharma की AGM में FY25 के लिए ₹1.80 प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी

Last Updated on October 28, 2025 14:57, PM by Khushi Verma

Lincoln Pharmaceuticals के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए ₹1.80 प्रति इक्विटी शेयर (18 प्रतिशत) के डिविडेंड को मंजूरी दी है। यह फैसला 30 सितंबर, 2025 को हुई 31वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान लिया गया। बैठक में प्रमुख निदेशकों की फिर से नियुक्ति और फाइनेंशियल स्टेटमेंट की मंजूरी पर भी बात हुई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई 31वीं AGM में निम्नलिखित अहम प्रस्ताव शामिल थे:

 

  • वित्त वर्ष 25 के लिए ऑडिट किए गए फाइनेंशियल स्टेटमेंट को अपनाना।
  • वित्त वर्ष 25 के लिए ₹1.80 प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की घोषणा।
  • श्री आशीष रजनीकांत पटेल और श्री रजनीकांत गुलाबदास पटेल को डायरेक्टर के तौर पर फिर से नियुक्त करना।
  • श्री महेंद्र जी. पटेल को मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर फिर से नियुक्त करना।
  • श्री हशमुख आई. पटेल और श्री आशीष आर. पटेल को होल टाइम डायरेक्टर के तौर पर फिर से नियुक्त करना।
  • श्री मुंजाल एम. पटेल को होल टाइम डायरेक्टर के तौर पर फिर से नियुक्त करना।
  • मेसर्स किरण जे. मेहता एंड कंपनी, कॉस्ट अकाउंटेंट्स के रेमुनरेशन की पुष्टि।
  • मेसर्स अंकित सेठी एंड एसोसिएट्स को सेक्रेटेरियल ऑडिटर्स के तौर पर नियुक्त करना।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होने वाले निदेशकों में श्री महेंद्र जी. पटेल, श्री हशमुख आई. पटेल, श्री मुंजाल एम. पटेल, श्री आशीष आर. पटेल, श्री रजनीकांत पटेल, श्री सौरिन पारिख और सुश्री सीमा मेहता शामिल थे। अन्य पैनलिस्टों में श्री दर्शित ए. शाह (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर), श्री समीर शाह (समीर एम. शाह एंड एसोसिएट्स के पार्टनर), श्री अंकित सेठी (मेसर्स अंकित सेठी एंड एसोसिएट्स के प्रोपराइटर) और श्री उमेश जी. पारिख (उमेश पारिख एंड एसोसिएट्स के प्रोपराइटर) शामिल थे।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री महेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से बैठक का चेयरमैन चुना गया, क्योंकि श्री किशोर शाह शामिल नहीं हो सके। बैठक में जरूरी कोरम पूरा होने की पुष्टि की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंस/अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों से 85 सदस्य बैठक में शामिल हुए।

मैनेजिंग डायरेक्टर ने कंपनी के प्रदर्शन, सोलर प्लांट और मेहसाणा में लगाए गए प्लांट पर अपडेट, और घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट दोनों में प्रदर्शन का अवलोकन दिया।

बैठक में शेयरधारकों के प्रश्नों को भी संबोधित किया गया, जिसमें होल टाइम डायरेक्टर श्री मुंजाल पटेल ने संतोषजनक जवाब दिए। समय की कमी के कारण, शेष प्रश्नों को ईमेल के माध्यम से संबोधित किया जाना था।

AGM के दौरान रिमोट ई-वोटिंग और ई-वोटिंग के नतीजों से पता चला कि सभी प्रस्ताव, जिनमें सामान्य और विशेष कारोबारी आइटम शामिल थे, जरूरी बहुमत के साथ पास हो गए। वोटिंग के नतीजों का विवरण इस प्रकार है:

साधारण प्रस्ताव संख्या 1: ऑडिट किए गए फाइनेंशियल स्टेटमेंट (स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड) को 100.00 प्रतिशत सहमति के साथ पास किया गया।

साधारण प्रस्ताव संख्या 2: वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए ₹1.80/- (18 प्रतिशत) प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की घोषणा को 100.00 प्रतिशत सहमति के साथ पास किया गया।

साधारण प्रस्ताव संख्या 3: श्री आशीष रजनीकांत पटेल को डायरेक्टर के तौर पर फिर से नियुक्ति को 96.24 प्रतिशत सहमति के साथ पास किया गया।

साधारण प्रस्ताव संख्या 4: श्री रजनीकांत गुलाबदास पटेल को डायरेक्टर के तौर पर फिर से नियुक्ति को 95.50 प्रतिशत सहमति के साथ पास किया गया।

विशेष प्रस्ताव संख्या 5: कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर श्री महेंद्र जी. पटेल को फिर से नियुक्ति को 100.00 प्रतिशत सहमति के साथ पास किया गया।

विशेष प्रस्ताव संख्या 6: कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर के तौर पर श्री हशमुख आई. पटेल को फिर से नियुक्ति को 96.24 प्रतिशत सहमति के साथ पास किया गया।

विशेष प्रस्ताव संख्या 7: कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर के तौर पर श्री आशीष आर. पटेल को फिर से नियुक्ति को 96.24 प्रतिशत सहमति के साथ पास किया गया।

विशेष प्रस्ताव संख्या 8: कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर के तौर पर श्री मुंजाल एम. पटेल को फिर से नियुक्ति को 96.24 प्रतिशत सहमति के साथ पास किया गया।

साधारण प्रस्ताव संख्या 9: 31 मार्च, 2026 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए मेसर्स किरण जे. मेहता एंड कंपनी, कॉस्ट अकाउंटेंट्स के रेमुनरेशन की पुष्टि को 100.00 प्रतिशत सहमति के साथ पास किया गया।

साधारण प्रस्ताव संख्या 10: सेक्रेटेरियल ऑडिटर्स की नियुक्ति और उनके रेमुनरेशन को तय करने को 100.00 प्रतिशत सहमति के साथ पास किया गया।

बैठक चेयरमैन को धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सुबह 11:50 बजे समाप्त हुई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top