Markets

Stock in Focus: सरकारी रेलवे कंपनी को मिला ₹165 करोड़ का नया प्रोजेक्ट, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: सरकारी रेलवे कंपनी को मिला ₹165 करोड़ का नया प्रोजेक्ट, शेयरों पर रहेगी नजर

Last Updated on October 27, 2025 23:15, PM by Pawan

Stock in Focus: सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से एक अहम कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। यह प्रोजेक्ट गंडक नदी पर एक बड़े पुल के सबस्ट्रक्चर निर्माण से जुड़ा है। कंपनी को इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी यानी L-1 बिडर घोषित किया गया है। इसका कुल मूल्य ₹165.55 करोड़ है।

प्रोजेक्ट की डिटेल

यह प्रोजेक्ट इंपोर्टेंट ब्रिज नंबर 50 के सबस्ट्रक्चर निर्माण से जुड़ा है। पुल की लंबाई 14×61.0 मीटर होगी और इसे डबल डी टाइप वेल फाउंडेशन के साथ तैयार किया जाएगा। यह काम पानीyahwa और वाल्मीकिनगर स्टेशन के बीच किया जाएगा, जो गोरखपुर कैंट से वाल्मीकिनगर के बीच रेल डबलिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

कॉन्ट्रैक्ट का कुल मूल्य ₹165.55 करोड़ (GST सहित) तय किया गया है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समयसीमा 24 महीने रखी गई है।

क्यों है यह प्रोजेक्ट अहम

यह प्रोजेक्ट RVNL के नियमित कारोबार का हिस्सा है और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कंपनी की विशेषज्ञता को मजबूत करता है।

पुल का निर्माण RDSO 25T एक्सल लोडिंग स्टैंडर्ड के तहत डबल लाइन के लिए किया जाएगा। इसके बनने से गंडक नदी पर रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी और पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक के रेल नेटवर्क में सुधार आएगा।

RVNL के शेयरों का हाल

RVNL के शेयर मंगलवार को 0.09 की बढ़त के साथ 329.75 रुपये पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 8.71% नीचे आया है। वहीं, 1 साल में RVNL के शेयरों ने 23.72% का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, स्टॉक ने बीते 5 साल में 1,711.81% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। RVNL का मार्केट कैप 68.85 हजार करोड़ रुपये है।

RVNL का बिजनेस क्या है

Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) एक सरकारी कंपनी है जो भारतीय रेल के लिए बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स बनाती और मैनेज करती है। इसका काम रेलवे ट्रैक बिछाने, नई लाइनों का निर्माण, डबलिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन, ब्रिज और स्टेशन मॉडर्नाइजेशन जैसे प्रोजेक्ट्स को डिजाइन से लेकर पूरा करने तक संभालना है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की Sham से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top