Business

JK Tyre Q2 Results: टायर कंपनी का मुनाफा 64% बढ़ा, विदेशी बाजारों में भी तगड़ा प्रदर्शन

JK Tyre Q2 Results: टायर कंपनी का मुनाफा 64% बढ़ा, विदेशी बाजारों में भी तगड़ा प्रदर्शन

Last Updated on October 27, 2025 19:23, PM by Pawan

JK Tyre Q2 Results: टायर निर्माता JK Tyre & Industries Ltd ने सोमवार (27 अक्टूबर) को सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का मुनाफा 64% बढ़कर ₹221 करोड़ रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹135 करोड़ था।

JK Tyre का रेवेन्यू 10.8% बढ़कर ₹4,011 करोड़ पहुंच गया, जो एक साल पहले ₹3,621 करोड़ था। EBITDA भी 23.8% बढ़कर ₹521.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹421.2 करोड़ था। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 11.6% से बढ़कर 13% हो गया।

विदेशी कारोबार में भी ग्रोथ

JK Tyre ने कहा कि यह मजबूत नतीजे ज्यादा बिक्री, कच्चे माल की कीमतों में कमी और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी की वजह से मिले हैं।

कंपनी की अंतरराष्ट्रीय इकाइयां- Cavendish (भारत) और Tornel (मेक्सिको) ने भी इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया और कंपनी के कुल मुनाफे में अच्छा योगदान दिया।

JK Tyre के मैनेजमेंट का बयान

JK Tyre के CMD डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा, ‘सितंबर तिमाही में JK Tyre का प्रदर्शन मजबूत रहा। घरेलू बाजार में वॉल्यूम ग्रोथ 15% रही, क्योंकि सभी सेगमेंट्स में बिक्री बढ़ी। एक्सपोर्ट वॉल्यूम भी पिछली तिमाही से 13% ज्यादा रहा, जबकि अमेरिकी टैरिफ में अनिश्चितता जारी रही।’

उन्होंने कहा कि यह ग्रोथ कंपनी के बेहतर प्रोडक्ट क्वालिटी, बाजार में गहरी पैठ और नए, ज्यादा मुनाफे वाले प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की वजह से संभव हुई है।

डॉ. सिंघानिया ने आगे कहा, ‘GST 2.0 एक बेहद सकारात्मक कदम है। यह मांग और अर्थव्यवस्था दोनों को बढ़ावा देगा। हम JK Tyre में लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के जरिए अपने ग्राहकों को बेहतर वैल्यू दें।’

JK Tyre के शेयरों का हाल

JK Tyre ने अपने नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए। सोमवार को JK Tyre का शेयर BSE पर 0.78% की बढ़त के साथ ₹415 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में शेयरों में 16.82% की तेजी आई है। वहीं, 1 साल में स्टॉक 9.14% चढ़ा है। JK Tyre का मार्केट कैप 11.37 हजार करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।  हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top