Last Updated on October 27, 2025 15:04, PM by Khushi Verma
Jayesh Logistics IPO: लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की कंपनी जयेश लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का IPO आज, 27 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह ₹28.63 करोड़ का SME IPO है जो तीन दिनों तक यानी बुधवार, 29 अक्टूबर तक बोली लगाने के लिए उपलब्ध रहेगा। आज इसके लिए बोली खुलने के बाद अब तक निवेशकों से कुछ खास रिस्पांस देखने को नहीं मिला है। आइए आपको बताते है इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स और कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत।
IPO की पूरी जानकारी
प्राइस बैंड: IPO का प्राइस बैंड ₹116 से ₹122 प्रति शेयर तय किया गया है।
लॉट साइज: निवेशकों को न्यूनतम एक लॉट यानी 1,000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा।
न्यूनतम निवेश: ऊपरी मूल्य बैंड पर रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹1,22,000 (1,000 शेयर) है।
अलॉटमेंट: 30 अक्टूबर को
लिस्टिंग: 3 नवंबर को
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत
2011 में स्टेबलिश जयेश लॉजिस्टिक्स लिमिटेड एक लॉजिस्टिक्स सर्विस परोवाइडर है। इसकी इंडो-नेपाल कॉरिडोर और नेपाल के भीतरी इलाकों में क्रॉस-बॉर्डर कार्गो आवाजाही में मजबूत पकड़ है। कंपनी ने FY24 और FY25 के बीच राजस्व में 27% की वृद्धि दर्ज की, जबकि टैक्स के बाद का मुनाफा (PAT) 128% बढ़ा, जो बेहतर परिचालन प्रदर्शन को दिखाता है।
क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम का हाल?
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल लिस्टिंग पर मामूली मुनाफे का संकेत दे रहा है। मार्केट ऑब्ज़र्वर्स के अनुसार, जयेश लॉजिस्टिक्स के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में ₹127 प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे हैं, जो ऊपरी IPO मूल्य (₹122) से ₹5 अधिक है। यह 4.10% के प्रीमियम का संकेत दे रहा है। इसके लिए सब्सक्रिप्शन 29 अक्टूबर को बंद होगा, और शेयरों का अलॉटमेंट 30 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर 3 नवंबर, 2025 को NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने हैं।