Company

Voda Idea के बाद अब इन स्टॉक्स पर रखें नजर, इसी हफ्ते ही है कोर्ट में सुनवाई

Voda Idea के बाद अब इन स्टॉक्स पर रखें नजर, इसी हफ्ते ही है कोर्ट में सुनवाई

Last Updated on October 27, 2025 15:05, PM by Khushi Verma

Stocks in News: भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी सौदा होने की उम्मीद पर घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी रौनक है और निफ्टी 50 रिकॉर्ड हाई के आस-पास बना हुआ है। इन सबके बीच तीन ऐसे स्टॉक्स भी हैं जिनसे जुड़े मामले कोर्ट में चल रहे हैं, जिसके चलते इनमें तेज हलचल की गुंजाइश है। इसमें से एक स्टॉक-वोडा आइडिया (Voda Idea) से जुड़े एजीआर बकाए के मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई और कोर्ट के आदेश पर निवेशक झूम उठे। इसके चलते वोडा आइडिया के शेयर लंबे समय बाद ₹10 के पार पहुंच गए। फिलहाल बीएसई पर यह 2.81% की बढ़त के साथ ₹9.89 पर है। इंट्रा-डे में यह 9.88% उछलकर ₹10.57 (Voda Idea Share Price) तक पहुंचा था।

अब बाकी दो स्टॉक्स की बात करें तो वेदांता के डीमर्जर (Vedanta Demerger) का मामला एनसीएलटी में चल रहा है तो आईईएक्स (IEX) का मामला इलेक्ट्रिसिटी अपीलेट ट्रिब्यूनल में चल रहा है। इन दोनों के मामले की सुनवाई इसी हफ्ते होनी है। इनके शेयरों की बात करें तो वेदांता फिलहाल बीएसई पर 1.45% की बढ़त के साथ ₹502.90 पर है और इंट्रा-डे में यह 2% उछलकर ₹505.60 तक पहुंचा था तो आईईएक्स यानी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज 0.03% की गिरावट के साथ ₹147 पर है।

सुप्रीम कोर्ट ने आज वोडा आइडिया की एजीआर याचिका पर सुनवाई की और सरकार की बात मान ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस के विनोद और जस्टिस विपुल एम पंचोली की बेंच ने कहा कि ऐसी कोई वजह नहीं दिख रही है कि केंद्र सरकार को वोडा आइडिया के मामले में फिर से विचार करने पर रोका जाए। केंद्र सरकार ने कहा कि वह एजीआर मामले में वोडा आइडिया की याचिका पर फिर से विचार करना चाहती है और सुप्रीम कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी। इससे पहले 13 अर्टूबर को सुनवाई हुई थी और केंद्र सरकार ने जब समय मांगा था तो दिवाली के बाद तक के लिए इस स्थगित कर दिया गया था।

वेदांता के डीमर्जर से जुड़े मामले पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) बुधवार यानी 29 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। पिछले महीने सितंबर में इस मामले पर ऑयल मिनिस्ट्री की आपत्तियों के चलते मामले को स्थगित कर दिया गया था क्योंकि इसने रीस्ट्रक्चरिंग प्लान पर डिटेल्स और स्पष्टीकरण मांगा था।

इलेक्ट्रिसिटी अपीलेट ट्रिब्यूनल गुरुवार 30 अक्टूबर को मार्केट कपलिंग से जुड़े मामले में सुनवाई करेगी। 13 अक्टूबर को पिछली सुनवाई में आईएएक्स को हफ्ते के भीतर संशोधित याचिका दायर करने के लिए कहा गया था। इसमें ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Grid Corp of India), पावर एक्सचेंज (Power Exchange) और हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज (Hindustan Power Exchange) नई पार्टी के रूप में शामिल हुई है। आईईएक्स की याचिका पर अगली सुनवाई से पहले रिस्पांडेंट्स को जवाब देना है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top