Last Updated on October 27, 2025 13:22, PM by Pawan
AGR dues case in SC : वोडाफोन AGR बकाया मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। AGR मामले में फिर से विचार संभव है। सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि परिस्थितियों में बड़ा बदलाव हुआ है। सॉलिसिटर जनरल ने ये भी कहा है VI के पास 20 करोड़ ग्राहक हैं। सरकार ने भी कंपनी में निवेश किया है। वोडाफोन-आइडिया (V1) मामले पर सरकार विचार को तैयार है। सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में AGR बकाए की पुनर्गणना नहीं करने का प्रस्ताव रखा है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने ये प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि कोर्ट के सहमति से इसे लागू कर सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि कोई कारण नहीं कि इस मुद्दे पर सरकार दोबारा विचार न करे। सरकार विचार करे तो रोकने का कोई कारण नहीं है। ये पूरा मामला पॉलिसी से जुड़ा है। VODAFONE केस पॉलिसी से जुड़ा मामला है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को एजीआर मुद्दे पर पुनर्विचार की अनुमति दे दी है। उसने कहा है कि AGR मामले में सरकार फिर विचार कर सकती है। इस बीच सॉलिसिटर जनरल ने भी कहा है कि VI के उठाए मुद्दों पर सरकार विचार को तैयार है।
इस खबर के चलते Vodafone Idea (VI) 0.93 रुपए यानी 9.67 फीसदी की बढ़त के साथ 10.25 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 10.57 रुपए है।