Markets

बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव, अनुज सिंघल से जानें आज इंडेक्स में कहां होगी कमाई

बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव, अनुज सिंघल से जानें आज इंडेक्स में कहां होगी कमाई

Last Updated on October 27, 2025 9:41, AM by Khushi Verma

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार का काम रोज चलना नहीं है । बाजार का ट्रेंड तेजी का है, नया हाई लगने वाला है। अब नया हाई आज ही लगे या नवंबर-दिसंबर में, एग्जैक्ट डेट कोई नहीं बता सकता। मगर इस बाजार में बड़ा पैसा बनाना है तो लॉन्ग रहना होगा। जब तक 25,800 जोरदार तरीके से नहीं टूटे टूटे, गिरावट में खरीदारी का ही ट्रेंड है। बाजार में अब IT और बाकी सेक्टर्स ने चलना शुरू किया है। बैंक निफ्टी में अब मुनाफावसूली साफ दिख रही है, लेकिन बैंक निफ्टी भी कमजोर नहीं है, बस थोड़ी मुनाफावसूली है। FIIs भी अब कैश और F&O में खरीदारी कर रहे हैं। कल NSE की मंथली एक्सपायरी है, FIIs अब 25% लॉन्ग पर है। हो सकता है कल की एक्सपायरी तक बाकी शॉर्ट्स भी कवर हो जाएं।

इस बाजार का सबसे बड़ा संकेत शॉर्ट कवरिंग रहा है। पिछले 4 महीनों में पहली बार FIIs के शॉर्ट्स की जमकर धुलाई हुई है। किसी FIIs ने नहीं सोचा होगा कि बाजार इतना तेज घूमेगा। 70,000 शॉर्ट्स कवर हुए और 1200 अंकों की रैली हुई। सोचिए बाकी 1 लाख शॉर्ट्स कवर हुए तो और कितनी रैली हो सकती है। 26,000 के ऊपर अगर बंद हुए तो बची हुई शॉर्ट कवरिंग आएगी।

बाजार: अब क्या हो रणनीति?

बाजार में बड़ा पैसा ट्रेंड में रहने वालों का बनता है। बीच-बीच में आपके भरोसे का टेस्ट होगा और कभी-कभी false breakdown भी होंगे। एक बात नतीजों के साथ साफ हो रही है। दूसरी तिमाही शायद उम्मीदों से अच्छी ही रहे और Q3 वैसे भी बाजार के लिए ब्लॉक बस्टर होने वाली है। अगर ऐसा है तो बाजार Q3 का इंतजार नहीं करेगा। इस समय अपने आप को थोड़ा लार्जकैप में रखिए। जहां नतीजे अच्छे हैं, वहां बड़ी री-रेटिंग हो रही है। जहां नतीजे खराब लेकिन कमेंट्री अच्छी वो भी चलेंगे। सिर्फ उन शेयरों से दूर रहिए जहां नतीजे और कमेंट्री दोनों खराब हैं या फिर वो शेयर नहीं चल रहे जो बहुत महंगे हो गए हैं– जैसे ICICI बैंक।

निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 25,950-26,000 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,050-26,100 पर है। पहला सपोर्ट 25,750-25,800 पर है। बड़ा सपोर्ट 25,650-25,700 पर है। खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 25,750-25,800 पर है इसके लिए SL 25,650 पर है। 26,000-26,050 रिजेक्ट हो तभी बेचें, स्टॉपलॉस 26,100 रखें।

बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

बैंक निफ्टी में फिलहाल कोई ट्रेड नहीं है। ICICI बैंक और HDFC बैंक में स्थिरता की जरूरत है। आज कोटक के नतीजों का रिएक्शन जरूरी है। बैंक निफ्टी की जगह चुनिंदा शेयरों पर फोकस करें। SBI की अगुवाई में PSU बैंक्स की बास्केट बनाएं। छोटे निजी बैंकों में भी बड़ी तेजी हो रही है। सपोर्ट 57,400-57,500 पर रहा जबकि रजिस्टेंस 57,800-58,000 पर है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top