Markets

Stocks to Watch: Kotak Bank, RailTel, Indian Oil और SBI Life समेत इन शेयरों पर रखें नजर, तेज हलचल की उम्मीद

Stocks to Watch: Kotak Bank, RailTel, Indian Oil और SBI Life समेत इन शेयरों पर रखें नजर, तेज हलचल की उम्मीद

Last Updated on October 27, 2025 9:42, AM by Khushi Verma

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) 344.52 प्वाइंट्स यानी 0.41%% की गिरावट के साथ 84,211.88 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 96.25 प्वाइंट्स यानी 0.37% की फिसलन के साथ 25,795.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

इंडस टावर्स, इंडियन ऑयल, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, बाटा इंडिया, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, ग्लोटिस, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, केफिन टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, रेमंड, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, एसआरएफ, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स, और वेलस्पन स्पेशियलिटी सॉल्यूशंस आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

 

इनके कारोबारी नतीजे जारी

Kotak Mahindra Bank Q2 (Standalone YoY)

सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 2.7% गिरकर ₹3,253.3 करोड़ पर आ गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम इस दौरान 4.1% बढ़कर ₹7,310.7 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजन्स एंड कंटिजेंसीज भी 43.5% उछलकर ₹947.4 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 1.48% से फिसलकर 1.39% और नेट एनपीए 0.34% से गिरकर 0.32% पर आ गया।

Dr Reddy’s Laboratories Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर डॉ रेड्डीज लैब का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ और रेवेन्यू 9.8% उछलकर ₹8,805.1 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि उत्तरी अमेरिका का बिजनेस 13.1% गिरकर ₹3,240.8 करोड़ पर आ गया।

SBI Life Insurance Company Q2 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एसबीआई लाइफ का प्रॉफिट 6.6% गिरकर ₹494.6 करोड़ पर आ गया। हालांकि नेट प्रीमियम इनकम 22.6% उछलकर ₹24,848.3 करोड़ पर पहुंच गया और नेट कमीशन भी 22.2% बढ़कर ₹1,240.3  करोड़ हो गया।

Coforge Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कोफोर्ज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 86% बढ़कर ₹375.8 करोड़ और रेवेन्यू 31.7% उछलकर ₹3,985.7 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹4 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Zen Technologies Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जेन टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4.6% गिरकर ₹59.4 करोड़ और रेवेन्यू 28.2% फिसलकर ₹173.6 करोड़ पर आ गया।

Latent View Analytics Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर लैटेंटट व्यू एनालिटिक्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11.3% बढ़कर ₹44.4 करोड़ और रेवेन्यू 23.3% उछलकर ₹257.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Sigachi Industries Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर सिगाची इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 50.9% गिरकर ₹10.7 करोड़ और रेवेन्यू 11.5% फिसलकर ₹110.5 करोड़ पर आ गया।

Supreme Petrochem Q2 (Standalone YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर सुप्रीम पेट्रोकेम का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 46.6% गिरकर ₹48.2 करोड़ और रेवेन्यू 26.9% फिसलकर ₹1,100.2 करोड़ पर आ गया।

SBI Cards and Payment Services Q2 (YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एसबीआई कार्ड्स का प्रॉफिट 10% बढ़कर ₹444.8 करोड़ और रेवेन्यू 12.2% उछलकर ₹4,961 करोड़ पर पहुंच गया।

eClerx Services Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ईक्लर्क्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 30.6%% बढ़कर ₹183.2 करोड़ और रेवेन्यू 20.8% उछलकर ₹1,004.9 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बोर्ड ने ₹4500 के भाव पर ₹300 करोड़ के 6.66 लाख शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

जाइडस लाइफसाइंसेज को हेल्थ कनाडा से जेनेरिक मेसालामाइन सपोसिटरीज 1000 मिलीग्राम के लिए नोटिस ऑफ कंप्लॉएंस (एनओसी) मिली है। मेसालामाइन सपोसिटरीज का इस्तेमाल अल्सरेटिव प्रोक्टाइटिस के इलाज में होता है। इसके अलावा कंपनी की एक सब्सिडरी जाइडस मेडटेक फ्रांस ने फ्रांस की एम्प्लिट्यूड सर्जिकल एसए में 14.4% इक्विटी कैपिटल हासिल कर ली और अब इसके पास 100% इक्विटी कैपिटल हो गई है।

रेक्टिफायर्स इंडिया ने जो ट्रांसफॉर्मर सप्लाई की थी, उसमें वाइंडिंग की खराबी के चलते टीजीवी स्राक को 120 टीपीडी कास्टिक सोडा और 106 टीपीडी क्लोरीन के प्रोडक्शन का नुकसान होने की आशंका है। उम्मीद की जा रही है कि ट्रांसफॉर्मर 60 दिनों के भीतर चालू हो जाएगा। कंपनी अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रही है।

एनसीसी को सेंट्रल कोलफील्ड्स से झारखंड के चंद्रगुप्त में स्थित आम्रपाली ओसीपी में ओवरबर्डन (ओबी) और कोयले के खनन और ट्रांसपोर्टेशन के लिए ₹6,828.94 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स को आइवरी कोस्ट के टर्मिनल इंडस्ट्रियल पॉलीवैलेंट डी सैन पेड्रो से ₹195 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर आइवरी कोस्ट बंदरगाह पर एक कन्वेयर बेल्ट सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए है।

Epack Prefab Technologies

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज को अवाडा वेंचर्स से ₹129.94 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसमें महाराष्ट्र के नागपुर के बुटीबोरी में स्थित एक ग्लास फैक्ट्री के लिए प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग की डिजाइन, फैब्रिकेशन और सप्लाई का काम शामिल है।

विक्रान इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र में 100 मेगावाट (एसी) कम्युलेटिव कैपेसिटी की ग्रिड-इंटरैक्टिव सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए एलुम एनर्जी एमएच सोलरवन (Ellume Energy MH SolarOne-SPV) से ₹354.21 करोड़ का लेटर ऑफ अवार्ड मिला है।

Housing & Urban Development Corporation (HUDCO)

हुडको ने जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) के साथ एक नॉन-बाइंडिंग एमओयू किया है। ₹5000 करोड़ के अनुमानित इस प्रोजेक्ट के तहत हुडको जवाहर लाल नेहरू पोर्ट पर मौजूदा और नए बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर काम करेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस ने रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस (आरईआईएल) बनाई है। यह मेटा प्लेटफॉर्म्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी फेसबुक ओवरसीज के साथ एग्रीमेंट के जरिए एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बन जाएगी। एग्रीमेंट के तहत इसमें रिलायंस इंटेलिजेंस की 70% और बाकी 30% हिस्सेदारी फेसबुक की होगी। दोनों कंपनियों ने मिलकर ₹855 करोड़ के शुरुआती निवेश पर हामी भरी है।

Container Corporation of India

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने ट्रेन से थोक में सीमेंट ले जाने के लिए अदाणी सीमेंट के साथ दो रणनीतिक एमओयू किया है।

पूर्वांकर की सहायक कंपनी स्टारवर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन को एसबीआर बिल्डर्स की प्रस्तावित आवासीय परियोजना “एसबीआर ग्लोबल क्वींस विले” के कोर और शेल कार्यों को लेकर ₹211.53 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

RailTel Corporation of India

बिहार एडुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल ने रेलटेल का ₹209.78 करोड़ का वर्क ऑर्डर रद्द कर दिया है। 13 सितंबर 2025 को कंपनी को पीएम श्री के तहत एडुकेशन क्वालिटी बढ़ाने के लिए यह वर्क ऑर्डर मिला था।

पीटीसी इंडस्ट्रीज को गैस टर्बाइन रिसर्च एस्टैब्लिशमेंट (जीटीआरई) और डीआरडीओ से रेडी-टू-फिट सिंगल क्रिस्टल टर्बाइन ब्लेड और वेन की खरीद का ऑर्डर मिला है।

इंडियन ऑयल को ब्याज समेत ₹1,194.07 करोड़ का टैक्स नोटिस मिला था जिसमें से अपील के जरिए कंपनी को ₹1,102.91 करोड़ की राहत मिल गई है और अब यह बाकी विवादित ₹91.16 करोड़ के लिए भी इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) के पास याचिका दायर करेगी।

डॉ लाल पैथ लैब्स के बोर्ड की 31 अक्टूबर को होने वाली बैठक में सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ-साथ इस वित्त वर्ष के दूसरे अंतरिम डिविडेंड और बोनस शेयर के प्रस्ताव पर विचार होगा।

भारत रसायन के बोर्ड ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹5-₹5 की फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में तोड़ने यानी 1:1 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दे दी है।

बल्क डील्स

प्रमोटर डोकॉन टेक्नोलॉजीज ने थायरोकेयर टेक के 53.3 लाख शेयर (10.06% होल्डिंग) ₹1,252.03 प्रति शेयर के भाव पर ₹667.7 करोड़ में बेचे हैं। सितंबर 2025 तिमाही तक डोकॉन टेक की थायरोकेयर टेक में 71.06% हिस्सेदारी थी। वहीं दूसरी तरफ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचएसबीसी म्यूचुअल फंड मिडकैप फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड और ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स इंडिया कंज्यूमर इक्विटी ओपन ने ₹1,252 प्रति शेयर के भाव पर 42.1 लाख शेयर (7.9% हिस्सेदारी) ₹527.2 करोड़ में खरीदे हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के पास आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फार्मा हेल्थकेयर एंड डायग्नोस्टिक्स फंड के जरिए पहले से ही थायरोकेयर में 2.2% हिस्सेदारी थी और अब इसकी कुल शेयरहोल्डिंग 5.5% तक पहुंच गई।

गोल्डमैन सैक्स फंड्स-गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने मिडवेस्ट में ₹1,152.56 प्रति शेयर की दर से 1.2% हिस्सेदारी (4.34 लाख शेयर) ₹50.05 करोड़ में खरीदी है।

आज इन्फोसिस, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज़, आरईसी, 360 वन डब्ल्यूएएम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सीईएससी, क्रिसिल, पीसीबीएल केमिकल और टानला प्लेटफॉर्म्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

आज सेल (SAIL) और सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top