Last Updated on October 27, 2025 9:50, AM by Pawan
Global Market: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील की उम्मीद से गिफ्ट निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर चढ़ा। एशिया में भी मजबूती देखने को मिल रही है । जापान का निक्केई पहली बार 50000 के पार निकला। वहीं महंगाई आंकड़ों के बाद अमेरिकी बाजारों में भी रौनक रही। S&P लाइफ हाई पर पहुंचा। डाओ पहली बार 47000 के पार बंद हुआ। सितंबर में रिटेल महंगाई 3 महीनों में सबसे कम रहा। सितंबर में रिटेल महंगाई 0.2% पर रही।
US-चीन में होगी डील?
दोनों देशों के बीच दो दिवसीय वार्ता पूरी हुई। शनिवार को मलेशिया में बातचीत पूरी हुई। अधिकारियों के बीच कई बिंदुओं पर सहमति बनी है। एक्सपोर्ट कंट्रोल, फेंटेनाइल पर सहमति बनी। शिपिंग टैक्स पर भी शुरुआती सहमति बन गई।
चीन पर बोले स्कॉट बेसेंट
30 अक्टूबर को ट्रंप-शी जिनपिंग की बैठक से पहले अमेरिका-चीन के बीच सुलह के संकेत मिल रहे है। US TREASURY SECRETARY बोले चीन पर 100% टैरिफ का फैसला टाला है। चीन US किसानों से एग्री प्रोडक्ट खरीदेगा। उम्मीद है चीन अच्छी मात्रा में सोयाबीन खरीदेगा। रेयर अर्थ के एक्सपोर्ट कंट्रोल पर चीन ढील देगा।
डील पर बोला चीन
दोनों देशों के बीच फेंटेनाइल पर सहमति बनी। 20 फीसदी टैरिफ हटने या कम होने की उम्मीद है। दोनों देशों के अच्छे संबंध दुनिया के लिए अच्छा है। 30 अक्टूबर को ट्रंप शी जिनपिंग से मिलेंगे । साउथ कोरिया में दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात होगी।
ट्रंप ने किया डील का ऐलान
मलेशिया, थाईलैंड के साथ डील का ऐलान किया। कंबोडिया के साथ भी किया डील का ऐलान किया। तीनों देशों के ज्यादातर एक्सपोर्ट पर 19% टैरिफ लगेगा। वियतनामी से एक्सपोर्ट पर 20% टैरिफ लगेगा। ब्राजील के साथ भी “काफी अच्छी डील” करेंगे। ब्राजील के प्रतिनिधि जल्द ही बातचीत शुरू करेंगे।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 76.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ 50,489.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.44 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.86 फीसदी चढ़कर 28,006.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 26,393.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.21 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 3,972.01के स्तर पर दिख रहा है।