Last Updated on October 26, 2025 17:53, PM by Khushi Verma
Stocks to Watch: सोमवार, 27 अक्टूबर को शेयर बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों की नजर में रहेंगे। Vedanta, Kotak Mahindra, Coforge और Ola Electric समेत 16 प्रमुख कंपनियों ने तिमाही नतीजे, नए प्रोजेक्ट और डिविडेंड जैसे अहम अपडेट साझा किए हैं। इससे इनके स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है और निवेशकों को तगड़ी कमाई का मौका मिल सकता है।
अनिल अग्रवाल की Vedanta Resources Ltd (VRL) ने अक्टूबर में 500 मिलियन डॉलर के बॉन्ड जारी कर फंड जुटाए हैं। इसे कंपनी अपनी शॉर्ट-टर्म देनदारियों चुकाने में इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने बॉन्डहोल्डर्स को बताया कि इसका ऋण पोर्टफोलियो अब चार साल से अधिक की एवरेज मैच्योरिटी वाला है। साथ ही, वेटेड एवरेज इंटरेस्ट रेट सिंगल डिजिट में आ गया है, जो मजबूत और स्थिर कैपिटल स्ट्रक्चर को दिखाता है।
प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 3,253.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3,344 करोड़ रुपये से 2.7% कम है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 4.2% बढ़कर 7,311 करोड़ रुपये हुई, डो बाजार अनुमान के आसपास है।
Coforge का सितंबर तिमाही में मुनाफा 18.4% बढ़कर 375.8 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, रेवेन्यू 8% बढ़कर 3,985.7 करोड़ रुपये पहुंच गया। Coforge ने अपने शेयरधारकों के लिए चौथा अंतरिम डिविडेंड 4 रुपये प्रति शेयर घोषित किया। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.30% की तेजी के साथ 1,760 रुपये पर बंद हुआ।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के बोर्ड ने 1,500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने का प्रस्ताव मंजूर किया है। यह रकम इक्विटी शेयर, कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज, वॉरंट्स या अन्य माध्यम से जुटाई जा सकती है। कंपनी ने बताया कि इसके लिए पब्लिक ऑफर, राइट्स इश्यू, QIP, प्राइवेट प्लेसमेंट या अन्य तरीका अपनाया जा सकता है।
डिफेंस कंपनी ने 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट में 4.7% की गिरावट दर्ज की। इस तिमाही में नेट प्रॉफिट 59.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 62.3 करोड़ रुपये था। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.69% की तेजी के साथ 1,396 रुपये पर बंद हुआ।
फार्मा सेक्टर की कंपनी का दूसरी तिमाही का मुनाफा 7.3% बढ़कर 1,347 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,256 करोड़ रुपये था। ये आंकड़े बाजार के अनुमान से कम रहे, क्योंकि CNBC-TV18 के पोल में मुनाफा 1,403.7 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। आय सालाना आधार पर 9.8% बढ़कर 8,828 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 10% बढ़कर 445 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 404 करोड़ रुपये था। आय 12.2% बढ़कर 4,960 करोड़ रुपये हुई। शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक 0.21% बढ़त के साथ 930.4 रुपये पर बंद हुआ।
सुप्रीम पेट्रोकेम के स्टैंडअलोन मुनाफे में सालाना आधार पर 47% की गिरावट आई। मुनाफा 48.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 90.3 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही में मुनाफा 81 करोड़ रुपये था। कुल आय 1,109 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने 2.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया।
कंपनी के बोर्ड की बैठक 31 अक्टूबर 2025 को होगी। बैठक में बोर्ड बोनस शेयर जारी करने और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित करने पर विचार करेगा। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1% गिरकर 3,041.10 रुपये पर बंद हुआ।
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी को इनकम टैक्स विवाद में राहत मिली। कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स (CIT Appeals) ने कंपनी की अपील आंशिक रूप से मंजूर की और 1,102.91 करोड़ रुपये की राहत दी, जो कि 1,194.07 करोड़ रुपये के विवादित टैक्स और इंटरेस्ट के खिलाफ है।
पब्लिक सेक्टर की IRCON को Finolex J-Power Systems Ltd के साथ ज्वॉइंट वेंचर के तहत महाराष्ट्र में 168.40 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट मिला। यह MSETCL की ओर से टर्नकी प्रोजेक्ट के रूप में है, जिसमें GST शामिल नहीं है। इस प्रोजेक्ट को 18 महीने में पूरा करना है, लेकिन मानसून के महीने इसमें शामिल नहीं हैं।
सरकारी रेल कंपनी को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से 209 करोड़ रुपये का मिला था, जो अब रद्द कर दिया गया। यह वर्क ऑर्डर PM SHRI योजना के तहत एजुकेशन क्वालिटी सुधार के लिए मिला था।
Tata Consumer और Dabur India
पब्लिक सेक्टर की बीमा कंपनी LIC ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और डाबर इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। टाटा कंज्यूमर में हिस्सेदारी 6.63% से बढ़ाकर 8.64% की है। वहीं, Dabur India में कंपनी ने हिस्सेदारी 6.10% से बढ़ाकर 6.47% कर ली है।
लेटेंट व्यू एनालिटिक्स का तिमाही मुनाफा तिमाही आधार पर 14% घटकर 44 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल यह बढ़कर 12.4% रही थी। हालांकि, रेवेन्यू 9% बढ़कर 257.5 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मेटा प्लेटफॉर्म्स के साथ एंटरप्राइज AI वेंचर लॉन्च करने की दिशा में कदम बढ़ाया। Reliance Intelligence ने Reliance Enterprise Intelligence Limited (REIL) बनाई और नई कंपनी में 2 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया। REIL, Meta की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के साथ ज्वॉइंट वेंचर के रूप में काम करेगी।
कंपनी को Central Coalfields Limited से 24 अक्टूबर 2025 को 6,828.94 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला। यह झारखंड में माइनिंग प्रोजेक्ट के लिए कोयला और ओवरबर्डन माइनिंग और ट्रांसपोर्टेशन का काम है।
पब्लिक सेक्टर की कंपनी HUDCO ने JNPA के साथ पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में सहयोग के लिए MoU किया। यह नॉन-बाइंडिंग MoU मौजूदा और आने वाले पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, फाइनेंसिंग और रिफाइनेंसिंग में सहयोग को आगे बढ़ाने के मकसद से है।