Last Updated on October 26, 2025 15:01, PM by Khushi Verma
Stock in Focus: सरकार के मालिकाना हक वाली इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी IRCON International Ltd को 168.40 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह ऑर्डर उसे Finolex J-Power Systems Ltd के साथ मिलकर महाराष्ट्र में मिला है। नया कॉन्ट्रैक्ट MSETCL की ओर से टर्नकी प्रोजेक्ट के रूप में है, जिसमें GST शामिल नहीं है।
नागपुर में बनेगी नई ट्रांसमिशन लाइन
इस प्रोजेक्ट के तहत नागपुर जोन में 400/220kV कोराडी-II सबस्टेशन से मनकापुर सबस्टेशन तक 220kV डबल सर्किट (ओवरहेड और अंडरग्राउंड) ट्रांसमिशन लाइन बनाई जाएगी। इसका मकसद क्षेत्र में बिजली की सप्लाई को और भरोसेमंद और स्थिर बनाना है।
प्रोजेक्ट पूरा होने में 18 महीने लगेंगे
IRCON-Finolex ज्वॉइंट वेंचर में IRCON की हिस्सेदारी 51% है और Finolex J-Power की 49%। कंपनी ने कहा कि प्रोजेक्ट 18 महीने में पूरा होगा, लेकिन मानसून के महीने इसमें शामिल नहीं हैं।
कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह ऑर्डर सिर्फ घरेलू वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट है और इसमें किसी भी संबंधित पार्टी का लेन-देन नहीं है। IRCON के किसी भी प्रमोटर या ग्रुप कंपनी की MSETCL में कोई हिस्सेदारी या व्यावसायिक रुचि नहीं है।
पहले भी बड़े प्रोजेक्ट्स में रही कंपनी
इससे पहले मई 2025 में IRCON को साउथ वेस्टर्न रेलवे से 253.6 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। यह ‘कवच’ ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम लगाने से जुड़ा था। यह दिखाता है कि कंपनी रेलवे और पावर सेक्टर दोनों में अपने प्रोजेक्ट्स को लगातार आगे बढ़ा रही है।
IRCON का शेयर प्राइस
IRCON International का शेयर शुक्रवार को 0.03 की मामूली उछाल के साथ 169.50 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले 1 महीने में शेयर में 0.21% गिरावट आई है। इसने पिछले 6 महीने में 8.09% रिटर्न दिया है। हालांकि, 1 साल में 15.68% फिसला है। वहीं, इस साल यानी 2025 में अब तक शेयर 22.19% तक गिर चुका है