Last Updated on October 26, 2025 15:02, PM by Khushi Verma
आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में मुनाफा 61.2 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले कंपनी 10.9 करोड़ रुपये के घाटे में थी। यह बात कंपनी के संशोधित रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) से पता चली है। जून 2025 तिमाही में लेंसकार्ट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 24.6 प्रतिशत बढ़कर 1,894.5 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 1,520.4 करोड़ रुपये था। EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation and Amortisation) बढ़कर 336.6 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 183.4 करोड़ रुपये था। वित्तीय लागत 41 करोड़ रुपये रही।
लेंसकार्ट का भारतीय कारोबार से रेवेन्यू जून 2025 तिमाही में 1,169.2 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 936 करोड़ रुपये था। अंतरराष्ट्रीय सेगमेंट ने रेवेन्यू में 736.5 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जबकि जून 2024 तिमाही में यह 584.4 करोड़ रुपये था। कंपनी के अंतरराष्ट्रीय बिजनेस में मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के बाजार शामिल हैं।
31 अक्टूबर को खुल रहा है IPO
लेंसकार्ट का IPO 31 अक्टूबर को खुलने वाला है। इसका साइज 7278 करोड़ रुपये रह सकता है। एंकर निवेशक 30 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 4 नवंबर को होगी। IPO बंद होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 नवंबर को हो सकती है। लेंसकार्ट के IPO में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 12.75 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए रखे जाएंगे।
वित्त वर्ष 2025 मुनाफे वाला पहला साल
लेंसकार्ट ने वित्त वर्ष 2025 में 297.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 10.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पिछले दो साल में 33 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) के साथ रेवेन्यू 23 प्रतिशत बढ़कर 6,652.5 करोड़ रुपये हो गया। ग्रॉस मार्जिन 500 बेसिस पॉइंट्स से अधिक बढ़कर लगभग 69 प्रतिशत हो गया।
लेंसकार्ट को साल 2008 में पीयूष बंसल, अमित चौधरी, नेहा बंसल और सुमीत कपाही ने शुरू किया था। कंपनी भारत के सबसे बड़े ओम्नी-चैनल आईवियर ब्रांड के रूप में विकसित हुई है। यह ऑनलाइन तो मौजूद है ही, साथ ही मार्च 2025 तक इसके भारत भर में, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे बाजारों में 2,723 स्टोर थे। कंपनी वित्त वर्ष 2026 में 450 नए स्टोर खोलने का प्लान कर रही है।