Last Updated on October 26, 2025 11:48, AM by Khushi Verma
लगातार 6 कारोबारी सत्रों में बढ़त देखने के बाद शुक्रवार, 24 अक्टूबर को शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए। BSE सेंसेक्स 344.52 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,211.88 पर और NSE निफ्टी 96.25 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,795.15 पर सेटल हुआ। वीकली बेसिस पर सेंसेक्स ने बीते सप्ताह 259.69 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त देखी, वहीं निफ्टी ने 85.3 अंक या 0.33 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। 27 अक्टूबर से शुरू नए सप्ताह में बाजार की चाल किन अहम फैक्टर्स के बेसिस पर तय होगी, आइए जानते हैं…
कंपनियों के तिमाही नतीजे
चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन बाजार की दिशा तय करता रहेगा। नए सप्ताह में कई प्रमुख कंपनियां अपने वित्तीय आंकड़े जारी करने वाली हैं। निवेशक सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे, जो शनिवार को जारी हुए। इसके बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, टीवीएस मोटर कंपनी, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आईटीसी, सिप्ला, डाबर, मारुति, एसीसी आदि के नतीजों पर निगाह रहेगी।
ब्याज दर पर फेडरल रिजर्व का फैसला
वैश्विक स्तर पर सभी का ध्यान 29 अक्टूबर को प्रमुख ब्याज दरों पर अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के फैसले पर रहेगा। फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह अक्टूबर की मीटिंग में बेंचमार्क रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। साथ ही साल खत्म होने तक एक और बार रेट कट हो सकता है।
ट्रंप-जिनपिंग की मीटिंग
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नए सप्ताह में साउथ कोरिया में मिलने वाले हैं। दोनों नेताओं के बीच ट्रेड और टैरिफ के मसले पर तनाव कम करने और किसी समाधान पर पहुंचने को लेकर बातचीत होगी। बातचीत के नतीजों से वैश्विक बाजारों पर असर पड़ सकता है।
भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत में प्रगति
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर का कहना है, ‘घरेलू मोर्चे पर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत में प्रगति आने वाले सप्ताह में निवेशकों का ध्यान खींचेगी।’ कहा जा रहा है कि दोनों देशों एक द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने के बेहद करीब हैं। हालांकि वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जोर देकर कहा है कि भारत जल्दबाजी में या सिर पर बंदूक रखकर कोई समझौता नहीं करेगा।
भारत के सितंबर महीने के औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़े 28 अक्टूबर को आने वाले हैं। इन पर भी मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर रहेगी।
FII का रुख और कच्चा तेल
एनालिस्ट्स का मानना है कि विदेशी निवेशकों के भारतीय शेयर बाजारों को लेकर रुख और कच्चे तेल की कीमतों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.83 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) गुरुवार को सेलर रहे। उन्होंने शुद्ध रूप से 1,165.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,893.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
ग्लोबल लेवल पर इन फैक्टर्स पर भी रहेगी नजर
नए सप्ताह में निवेशक अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ों, यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ECB) और बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर संबंधी फैसलों पर भी नजर रखेंगे।