Last Updated on October 26, 2025 9:45, AM by Khushi Verma
Studds Accessories IPO: अगले हफ्ते तीन बड़े आईपीओ आ रहे हैं। इनमें Orkla India और Lenskart Solutions के साथ Studds Accessories Limited के आईपीओ शामिल हैं। स्टड्स एक्सेसरीज फरीदाबाद की कंपनी है और यह टू-व्हीलर के हेलमेट बनाती है।
पूरा इश्यू है ओएफएस
स्टड्स एक्सेसरीज का पूरा का पूरा आईपीओ ऑफर फोर सेल (OFS) है। मतलब कि इस IPO से कंपनी को एक भी पैसा नहीं मिलेगा। आईपीओ के जरिए जुटायी गई पूरी की पूरी राशि कंपनी के प्रमोटर्स (Promoters) और कुछ अन्य शेयर बेचने वाले की झोली में जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत कुल मिलाकर 77.86 लाख शेयर बेचे जाएंगे।
कब तक खुला रहेगा आईपीओ
यह IPO 29 अक्टूबर को एंकर निवेशकों (Anchor Investors) के लिए खुलेगा। आम जनता के लिए यह 3 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी 4 नवंबर को यह तय करेगी कि किसे कितने शेयर मिलेंगे। इसके बाद 7 नवंबर को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी, यानी इसके शेयर खरीदे और बेचे जा सकेंगे। फिलहाल इसका प्राइस बैंड तय नहीं हुआ है। उम्मीद है कि अगले सोमवार को इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी।
कौन हैं कंपनी के प्रोमोटर्स
स्टड्स एक्सेसरीज के प्रमोटर्स में मधु भूषण खुराना (Madhu Bhushan Khurana), उनके बेटे सिद्धार्थ भूषण खुराना (Sidhartha Bhushan Khurana) और बेटी शिल्पा अरोड़ा (Shilpa Arora) शामिल हैं। ये लोग कंपनी के 78.78% शेयर के मालिक हैं। बाकी 21.22% शेयर कंपनी के कुछ डीलरों और आम पब्लिक पास हैं।
क्या करती है कंपनी
स्टड्स एक्सेसरीज देश में क्वालिटी हेलमेट बनाने वाली जानी-मानी कंपनी है। इसके पास इस समय तीन बड़ी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं। इन सभी प्लांट्स में हर साल कुल 90.4 लाख हेलमेट बनाने की क्षमता है। कंपनी के बाजार में स्टड्स (Studds) और SMK ब्रांड के नाम से टू-व्हीलर हेलमेट बिकते हैं। इसके अलावा, यह स्टड्स ब्रांड के तहत ही टू-व्हीलर के लिए लगेज (Luggage) बॉक्स, दस्ताने (Gloves), हेलमेट लॉक (Helmet Locking Device), रेन सूट (Rain Suits), राइडिंग जैकेट (Riding Jacket) और आईवियर (Eyewear) जैसे दूसरे सामान भी बनाती है। इसके हेलमेट के दाम 800 रुपये से लेकर 12,800 रुपये तक हैं।
दुनिया के 70 देशों में निर्यात
इसके हेलकमेट पूरे देश में तो बिकते ही हैं। यह दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में भी अपने प्रोडक्ट निर्यात करती है। यह अमेरिका की Jay Squared LLC कंपनी के लिए भी हेलमेट बनाती है, जो वहां Daytona ब्रांड के नाम से बिकते हैं। साथ ही, यह O’Neal कंपनी के लिए भी उनके ब्रांडिंग के तहत हेलमेट बनाती है। कंपनी यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी प्रोडक्ट सप्लाई करती है।
क्या है कंपनी का बैलेंस शीट
हाल के वर्षों में स्टड्स एक्सेसरीज का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। साल 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 21.7% बढ़कर 69.6 करोड़ रुपये हो गया था। उससे एक साल पहले यह 57.2 करोड़ रुपये था। इसी दौरान कंपनी की कमाई भी 10.4% बढ़कर 583.8 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 529 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष के दौरान जून 2025 में खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी ने 149.2 करोड़ रुपये की कमाई पर 20.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
कौन हैं आईपीओ के मर्चेंट बैंकर
स्टड्स एक्सेसरीज ने मार्च 2025 में SEBI (Securities and Exchange Board of India) के पास IPO के लिए अपना ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट जमा किया था। जुलाई में SEBI ने इसके लिए हरी झंडी दे दी थी। इस IPO को मैनेज करने वाले मर्चेंट बैंकर (Merchant Bankers) IIFL Capital Services और ICICI Securities हैं।