IPO

31 अक्टूबर से खुलेगा Lenskart IPO, 10 नवंबर को लिस्ट हो सकती है कंपनी; पीयूष बंसल समेत कौन-कौन बेचेगा शेयर

31 अक्टूबर से खुलेगा Lenskart IPO, 10 नवंबर को लिस्ट हो सकती है कंपनी; पीयूष बंसल समेत कौन-कौन बेचेगा शेयर

Last Updated on October 26, 2025 9:46, AM by Khushi Verma

आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 31 अक्टूबर को खुलने वाला है। इसका साइज 7278 करोड़ रुपये रह सकता है। एंकर निवेशक 30 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 4 नवंबर को होगी। लेंसकार्ट ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) जमा कर दिया है। IPO बंद होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 नवंबर को हो सकती है। इस इश्यू में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड की घोषणा जल्द ही होगी।

लेंसकार्ट में सॉफ्टबैंक, ADIA और टेमासेक जैसे प्रमुख निवेशकों का पैसा लगा है। अन्य निवेशकों में केकेआर, अल्फा वेव, टीपीजी और केदारा कैपिटल शामिल हैं। कंपनी को साल 2008 में पीयूष बंसल, अमित चौधरी, नेहा बंसल और सुमीत कपाही ने शुरू किया था। पीयूष बंसल, रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में जज के तौर पर देखे जा चुके हैं।

लेंसकार्ट भारत के सबसे बड़े ओम्नी-चैनल आईवियर ब्रांड के रूप में विकसित हुई है। यह ऑनलाइन तो मौजूद है ही, साथ ही मार्च 2025 तक इसके भारत भर में, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे बाजारों में 2,723 स्टोर थे। कंपनी वित्त वर्ष 2026 में 450 नए स्टोर खोलने का प्लान कर रही है।

IPO में कितने नए शेयर

लेंसकार्ट के IPO में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 12.75 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए रखे जाएंगे। OFS में फाउंडर्स और प्रमोटर्स- पीयूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी, सुमीत कपाही के साथ-साथ, सॉफ्टबैंक की एसवीएफ II लाइटबल्ब (केमैन), श्रोडर्स कैपिटल, पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड, मैकरिची इनवेस्टमेंट्स, केदारा कैपिटल फंड और अल्फा वेव जैसे निवेशक भी शेयर बेचेंगे। श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस पूरे 1.9 करोड़ शेयर या 1.13 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर लेंसकार्ट से एग्जिट कर जाएगी।

जुलाई में जमा किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में OFS का साइज 13.22 करोड़ इक्विटी शेयर था। लेकिन फाउंडर नेहा बंसल ने अब 47.26 लाख कम शेयर बेचने का मन बनाया है। इसलिए OFS का साइज घट गया है। दिग्गज निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) के फाउंडर राधाकिशन दमानी की पत्नी श्रीकांता आर. दमानी ने 23 अक्टूबर, 2025 को नेहा बंसल से लेंसकार्ट में 22,38,806 इक्विटी शेयर (0.13 प्रतिशत हिस्सेदारी) 402 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदी। इस ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 90 करोड़ रुपये है।

Lenskart IPO में रिजर्व हिस्सा

लेंसकार्ट IPO में 15 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं। इसके बाद 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, एवेंडस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

लेंसकार्ट अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली इनकम का इस्तेमाल भारत भर में नए स्टोर खोलने, टेक्नोलॉजी और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस क्षमताओं में निवेश करने, ब्रांड मार्केटिंग और प्रचार, खरीद करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। लेंसकार्ट साउथ ईस्ट एशिया में विस्तार कर रही है। अब कंपनी के रेवेन्यू का लगभग 40% हिस्सा भारत के बाहर से आता है। इसका अगला बड़ा दांव स्मार्ट आईवियर हैं।

Lenskart की वित्तीय स्थिति

लेंसकार्ट ने वित्त वर्ष 2025 में 297.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 10.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पिछले दो साल में 33 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) के साथ रेवेन्यू 23 प्रतिशत बढ़कर 6,652.5 करोड़ रुपये हो गया। ग्रॉस मार्जिन 500 बेसिस पॉइंट्स से अधिक बढ़कर लगभग 69 प्रतिशत हो गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top