Last Updated on October 25, 2025 16:08, PM by Pawan
Kotak Mahindra Bank September Quarter Results: कोटक महिंद्रा बैंक का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत गिरकर 3253.33 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 3343.72 करोड़ रुपये था। स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल इनकम 2 प्रतिशत बढ़कर 16238.59 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो सितंबर 2024 तिमाही में 15900.46 करोड़ रुपये थी।
एसेट क्वालिटी की बात करें तो यह सुधरी है। बैंक का ग्रॉस NPA (Non-Performing Assets) रेशियो कम होकर 1.39 प्रतिशत पर आ गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 1.49 प्रतिशत था। नेट NPA रेशियो सितंबर 2025 तिमाही में घटकर 0.32 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 0.43 प्रतिशत था।
अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल इनकम 33,155.11 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 31,575.61 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 6,535.01 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2024 छमाही में 9,593.54 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में बैंक का शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 16,450.08 करोड़ रुपये और कुल इनकम 64,338.22 करोड़ रुपये रही।