Markets

दो टुकड़ों में बंटेगा केमिकल कंपनी का शेयर, बोनस शेयर भी देने का ऐलान, जानिए डिटेल

दो टुकड़ों में बंटेगा केमिकल कंपनी का शेयर, बोनस शेयर भी देने का ऐलान, जानिए डिटेल

Last Updated on October 25, 2025 7:37, AM by Khushi Verma

Bharat Rasayan Shares: एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी भारत रसायन लिमिटेड (Bharat Rasayan) ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को दो बड़े कॉरपोरेट ऐलान किए। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर इश्यू और स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को मंजूरी दे दी है। यह प्रस्ताव अब शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

शेयर स्प्लिट का फैसला

कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। इसके तहत कंपनी अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 41.55 लाख इक्विटी शेयरों को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 83.10 लाख इक्विटी शेयरों में बदलेगी।

1:1 बोनस इश्यू की मंजूरी

कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की सिफारिश की है। यानी 5 रुपये के मौजूदा फेस वैल्यू हर शेयर पर एक नया बोनस शेयर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू से कंपनी की कुल शेयर कैपिटल बढ़कर ₹8.31 करोड़ हो जाएगी, जो 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1.66 करोड़ इक्विटी शेयरों से प्रदर्शित होगी।

कंपनी ने बताया कि इसके लिए एक “बोनस इश्यू कमेटी” बनाई गई है, जो इस प्रक्रिया से संबंधित सभी कार्यों की देखरेख करेगी।

फंडिंग और समयसीमा

बोनस शेयर कंपनी के Free Reserves और Capital Redemption Reserve से जारी किए जाएंगे, जो 31 मार्च 2025 तक 1,10,246.64 लाख रुपये थे। इनमें से 4.16 करोड़ रुपये बोनस इश्यू के लिए उपयोग किए जाएंगे। बोनस शेयरों को 23 दिसंबर 2025 तक, यानी बोर्ड की मंजूरी की तारीख से दो महीने के भीतर, क्रेडिट या डिस्पैच कर दिया जाएगा।

शेयरों का हाल

भारत रसायन के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.85 फीसदी गिरकर 11,725 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 16.5 फीसदी की तेजी आई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top