Last Updated on October 24, 2025 20:25, PM by Pawan
लेंसकार्ट के IPO में जो शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे, उनमें कंपनी के प्रमोटर्स पियूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमीत कापाही भी शामिल हैं। इसके अलावा SVF II लाइटबल्ब (केमैन) लिमिटेड, श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस लिमिटेड, PI ऑपर्च्युनिटीज फंड – II, मैक्रिची इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी, और अल्फा वेव वेंचर्स एलपी जैसे निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।