Last Updated on October 25, 2025 9:53, AM by Khushi Verma
SBI: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं, तो आपके लिए अलर्ट है। आज रात एसबीआई बैंक की कुछ सर्विस नहीं मिलेगी। एसबीआई बैंक ने बताया है कि आज रात शनिवार 25 अक्टूबर 2025 1:10 बजे से 2:10 बजे तक कई डिजिटल सर्विस एक घंटे के लिए नहीं मिलेगी। बैंक एक तय मेंटेनेंस करेगा जिसके कारण ऑनलाइन सर्विस नहीं मिलेगी।
कौन-कौन सी सर्विस रहेंगी बंद
इस दौरान SBI की कई अहम ऑनलाइन सर्विस नहीं मिलेगी।
YONO और YONO Lite ऐप्स
इंटरनेट बैंकिंग
बैंक ने कहा है कि यह रुकावट सिर्फ 60 मिनट की होगी और सुबह 2:10 बजे तक सभी सर्विस फिर से शुरू हो जाएंगी।
क्या चालू रहेंगी सुविधाएं
SBI ने अपने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि इस दौरान उसकी कुछ सर्विस सामान्य रूप से काम करती रहेंगी।
SBI के ATM पूरी तरह चालू रहेंगे।
UPI Lite सुविधा से ग्राहक छोटे-मोटे पेमेंट कर सकेंगे।
बैंक ने ग्राहकों से असुविधा के लिए खेद जताया है। इससे पहले भी SBI ने 24 अक्टूबर की रात को UPI सर्विस के मेंटेनेंस का ऐलान किया था, लेकिन बाद में उसे टाल दिया गया। बैंक ने कहा है कि नई तारीख बाद में जारी की जाएगी।
जब SBI की सर्विस बंद हों, तो क्या करें
1. UPI Lite से करें कम अमाउंट वाली पेमेंट
UPI Lite एक आसान और तेज़ तरीका है, जो बैंक सर्वर डाउन होने पर भी काम करता है।
यह 500 रुपये तक के छोटे लेनदेन के लिए उपयोगी है।
हर ट्रांजैक्शन में UPI PIN डालने की जरूरत नहीं होती।
ग्राहक अपने SBI खाते से 2,000 रुपय तक बैलेंस UPI Lite में जोड़ सकते हैं।
यह सेवा PhonePe, Paytm, BHIM, GPay जैसे ऐप्स पर उपलब्ध है।
2. ATM और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें
मेंटेनेंस के दौरान ग्राहक ATM से कैश निकाल सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं या डेबिट कार्ड से दुकानों पर पेमेंट कर सकते हैं।