Markets

Coforge Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 18% बढ़कर ₹376 करोड़ रहा, हर शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

Coforge Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 18% बढ़कर ₹376 करोड़ रहा, हर शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

Last Updated on October 24, 2025 20:24, PM by Pawan

Coforge Q2 Results: देश की सबसे बड़ी मिडकैप आईटी कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Ltd) ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 18.4% बढ़कर 375.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 317.4 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 3,985.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में रहे 3,688.6 करोड़ रुपये के मुनाफे से 8% अधिक है। डॉलर के हिसाब से कंपनी का रेवेन्यू 46.2 करोड़ डॉलर रहा, जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह 44.2 करोड़ डॉलर रहा था।

कोफोर्ज का EBIT (ब्याज और टैक्स से पहले की कमाई) सितंबर तिमाही में 560 करोड़ रुपये रही, जो इसकी पिछली तिमाही के 417.8 करोड़ रुपये से 34% अधिक है। EBIT मार्जिन भी 11.4% से बढ़कर 14% पर पहुंच गया, यानी करीब 2.5 प्रतिशत का सुधार।

डिविडेंड का ऐलान

कोफोर्ज ने तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 4 रुपये प्रति शेयर के चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए 31 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।

ऑर्डर बुक और नए सौदे

कोफोर्ज ने इस तिमाही में 51.4 करोड़ डॉलर का टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) हासिल किया। कंपनी ने नॉर्थ अमेरिका और एशिया-प्रशांत (APAC) क्षेत्रों में 5 बड़े सौदे किए। कंपनी की अगले 12 महीनों की एग्जिक्यूशन योग्य ऑर्डर बुक 1.63 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जो इसके पिछले साल की तुलना में 26.7% की बढ़ोतरी दिखाती है।

कर्मचारियों की संख्या और एट्रिशन रेट

सितंबर तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 34,896 हो गई, जिसमें तिमाही आधार पर 709 नए कर्मचारी जुड़े। कंपनी ने एट्रिशन रेट (कर्मचारियों के पलायन की दर) को 11.4% पर बनाए रखा, जो आईटी इंडस्ट्री में सबसे कम दरों में से एक है।

कोफोर्ज के CEO और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुधीर सिंह ने बताया, “सितंबर तिमाही में 8.1% की मजबूत तिमाही ग्रोथ, अगले 12 महीनों के लिए 26.7% अधिक ऑर्डर बुक, EBIT मार्जिन में 250 बेसिस पॉइंट्स का सुधार और बेहद कम एट्रिशन दर…, ये सभी संकेत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि वित्त वर्ष 2026 Coforge के लिए एक बेहतरीन साल साबित होगा।”

कोफोर्ज के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर ₹5.30 या 0.30% की हल्की बढ़त के साथ 1,760 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

डिस्क्लेमरः  एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top