Last Updated on October 24, 2025 11:48, AM by Khushi Verma
फेडरल बैंक के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए 27,29,74,043 तक वॉरंट जारी करने को मंजूरी दी है। इन्हें 227 रुपये प्रति वॉरंट के प्राइस पर इनवेस्टर Asia II Topco XIII Pte. Ltd. को जारी किया जाएगा। यह प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ग्रुप की एंटिटी है। इस तरह कुल 61,96,51,07,761 रुपये या 6196 करोड़ रुपये के वॉरंट जारी किए जाएंगे। बोर्ड की मीटिंग 24 अक्टूबर को सुबह हुई।
इस अपडेट के बाद फेडरल बैंक के शेयर में दिन में 2 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। बीएसई पर कीमत 232.25 रुपये के हाई तक गई, जो शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। बैंक का मार्केट कैप 56200 करोड़ रुपये हो गया है।
शेयरों में कनवर्ट हो सकेंगे वॉरंट
फेडरल बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि जारी किए जाने वाले हर वॉरंट को फेडरल बैंक के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 फुली पेड अप इक्विटी शेयर में बदला जा सकेगा। इस प्रपोजल पर अभी बैंक के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी, आरबीआई और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी समेत अन्य रेगुलेटरी मंजूरियां ली जाएंगी। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेने के लिए 19 नवंबर, 2025 को एक असाधारण आम बैठक (EGM) रखी गई है।
शेयर 2 सप्ताह में 9 प्रतिशत चढ़ा
फेडरल बैंक का शेयर एक महीने में 18 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 9 प्रतिशत मजबूत हुआ है। मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग दोहराते हुए 250 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 172.95 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।
सितंबर तिमाही में मुनाफा 9 प्रतिशत गिरा
फेडरल बैंक का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 9.51 प्रतिशत घटकर 991.94 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 1,096.25 करोड़ रुपये था। शुद्ध ब्याज आय 5.4 प्रतिशत बढ़कर 2,495 करोड़ रुपये हो गई। लोन बुक की ग्रोथ 6.23 प्रतिशत रही। डिपॉजिट सालाना आधार पर 7.36 प्रतिशत की दर से बढ़े।