Uncategorized

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 700 अंक चढ़कर रेकॉर्ड के करीब, इन्फोसिस और HCL में तेजी

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 700 अंक चढ़कर रेकॉर्ड के करीब, इन्फोसिस और HCL में तेजी

Last Updated on October 23, 2025 10:16, AM by Pawan

शेयर बाजार में दिवाली के बाद आज काफी तेजी देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स बाजार खुलते ही 700 अंक उछल गया जबकि निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 26,000 अंक के पार पहुंच गया। इन्फोसिस और एचसीएल में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है। सुबह 9.38 बजे बीएसई सेंसेक्स 769.14 अंक यानी 0.91% तेजी के साथ 85,195.48 अंक पर ट्रेड कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स भी 217.05 अंक यानी 0.84% तेजी के साथ 26,085.65 अंक पर था।कंपनियों की कमाई बढ़ने और विदेशी निवेशकों के लौटने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। फेस्टिव सीजन में डिमांड बढ़ने, हालिया टैक्स और पॉलिसी सपोर्ट से इस फाइनेंशियल ईयर की दूसरी छमाही में कंपनियों का मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है। सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा तेजी आई जबकि बजाज फिनसर्व, मारुति और पावर ग्रिड में सबसे ज्यादा गिरावट रही। निफ्टी के शेयरों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा तेजी रही। इंडिगो, आयशर मोटर्स और सन फार्मा लाइफ में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

Stocks to Buy: दिवाली से पहले आज Cyient और Whirlpool India समेत ये शेयर भर सकते हैं जेब, दांव लगाना चाहेंगे?

आज आएंगे इन कंपनियों के रिजल्ट

ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी रही। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.33 फीसदी तेजी आई जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.44 फीसदी चढ़ गया। सेक्टरवाइज बात करें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.84 फीसदी तेजी रही जबकि निफ्टी रियल्टी में 0.08 फीसदी गिरावट आई। आज हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोलगेट पामोलिव (इंडिया), लॉरस लैब्स, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), फैबटेक टेक्नोलॉजीज, जंबो बैग, आंध्र सीमेंट्स, सागर सीमेंट्स, साउथ इंडिया पेपर मिल्स और वर्धमान टेक्सटाइल्स दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top