Last Updated on October 23, 2025 10:32, AM by Khushi Verma
Market Trade setup : 21 अक्टूबर को बाजार ने लगातार 5वें दिन अपनी बढ़त जारी रखी और अच्छे मार्केट ब्रेड्थ के साथ उतार-चढ़ाव के बीच 25 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटर काफी मजबूत रहे और चालू महीने की शुरुआत से ही आई अच्छी तेजी के बावजूद, लगातार हायर हाई, हायर लो बनता दिखा। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी को 26000 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इस दीवार को निर्णायक रूप से पार करने से आगामी कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 26,200-26,300 तक जाने का रास्ता खुल सकता है, बशर्ते कि इंडेक्स 25,750-25,700 के सपोर्ट जोन को बनाए रखे
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,835, 25,809 और 25,768
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,918, 25,943 और 25,985
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 58,119, 58,183 और 58,285
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 57,914, 57,851 और 57,748
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 58,735, 60,142
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 57,152, 56,466
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.09 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,500 की स्ट्राइक पर 95.97 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 17.23 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेग
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
57,000 की स्ट्राइक पर 20.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX अपने शॉर्ट और मिड टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करने के बावजूद निचले स्तर पर ही रहा। मंगलवार को यह 0.51 प्रतिशत गिरकर 11.30 पर आ गया, जो तेजड़ियों के लिए राहत का संकेत है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 21 अक्टूबर को गिरकर 1.08 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.15 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: सम्मान कैपिटल
