Last Updated on October 23, 2025 10:18, AM by Pawan
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में धमाकेदार शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है तो घरेलू मार्केट में तेज उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन एक घंटे की उठा-पटक के बाद सेंसेक्स (Sensex) 62.97 प्वाइंट्स यानी 0.07% की बढ़त के साथ 84,426.34 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 25.45 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल के साथ 25,868.60 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोलगेट पामोलिव (भारत), लॉरस लैब्स, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), फैबटेक टेक्नोलॉजीज, जंबो बैग, आंध्र सीमेंट्स, सागर सीमेंट्स, साउथ इंडिया पेपर मिल्स और वर्धमान टेक्सटाइल्स आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जैन रिसोर्स रिसाइकलिंग का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 77.7% बढ़कर ₹99.2 करोड़ और रेवेन्यू 51.8% उछलकर ₹2,113.7 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी ने गुजरात में रीसाइकलिंग और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए सीएंडवाई ग्रुप इन्वेस्टमेंट्स के साथ ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है।
Epack Prefab Technologies
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ईपैक प्रीफेब टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 104.2% बढ़कर ₹29.5 करोड़ और रेवेन्यू 61.9% उछलकर ₹433.9 करोड़ पर पहुंच गया।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को कोचीन शिपयार्ड से कई प्रकार के सेंसर, वेपन इक्विपमेंट, फायर कंट्रोल सिस्टम्स और कम्युनिकेश इक्विपमेंट के लिए जरूरी चीजों की सप्लाई के लिए ₹633 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
Kirloskar Ferrous Industries
किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज को ONGC से रेगुलर EUE ट्यूबिंग, पप जॉइंट्स और क्रॉसओवर की सप्लाई के लिए ₹358 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
दुनिया के पहले और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सबसे बड़े इस्लामिक बैंक डीआईबी ने अपने पूरे इकोसिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को अपनाने में तेजी लाने के लिए एचसीएलटेक के साथ एक रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है।
बीमा नियामक इरडा ने फ्यूजन फाइनेंस को कॉरपोरेट एजेंट (कॉरपोरेट) का लाइसेंस दे दिया है। अब यह इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है।
Zaggle Prepaid Ocean Services
जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने पांच वर्षों के लिए मेघा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन को अपना जैगल फ्लीट प्रोग्राम देने के लिए एक एग्रीमेंट किया है।
रुबिकॉन रिसर्च की सहायक कंपनी एडवाजेन होल्डिंग्स ने GEn1E लाइफसाइंसेज के साथ किश्तों में $30 लाख डॉलर तक सीरीज प्राइम प्रेफर्ड स्टॉक हासिल करने के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है।
फिलाटेक्स इंडिया ने टेक्सटाइल वेस्ट रिसाइकलिंग, प्रोडक्ट इनोवेशन और ग्लोबल को-ब्रांडिंग को लेकर रेवती बिजनेस एंड वेस्टवियर इंक के साथ एक एमओयू किया है।
गुलशन पॉलीओल्स को तेल बेचने वाली कंपनियों से 1,75,652 किलोलीटर इथेनॉल की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। एथेनॉल सप्लाई वर्ष 2025-26 (नवंबर-अक्टूबर) के लिए इस ऑर्डर के ₹1,184.86 करोड़ का होने का अनुमान है।
नए मौकों की तलाश में एलटीआईमाइंडट्री के पूर्णकालिक निदेशक और प्रेसिडेंट (एआई सर्विसेज) नचिकेत देशपांडे ने 31 अक्टूबर से प्रभावी इस्तीफा दे दिया है।
एनएमडीसी ने 22 अक्टूबर से लौह अयस्क की कीमतों में बदलाव किया है। बैला लंप (65.5%, 10-40 मिमी) की कीमत प्रति टन ₹5,550 और बैला फाइन्स (64%, -10 मिमी) की कीमत ₹4,750 प्रति टन हो गई है।
भारती एयरटेल के डायरेक्टर (कस्टमर एक्सपीरिएंस) शिवन भार्गव ने इस्तीफा दे दिया है। अब वही 3-4 महीनों तक की कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट का हिस्सा रहेंगे।
नेक्टर लाइफसाइंसेज ने ब्याज समेत पूरे सिक्योर्ड कर्ज को चुका दिया है और बैंकों के साथ निपटान कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी के सभी चल-अचल संपत्तियों पर बैंकों के लिए सुरक्षा ट्रस्टी के रूप में कार्य कर रही एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी का ₹1,338.35 करोड़ का कंसोर्टियम चार्ज पूरी तरह से चुका दिया गया है।
लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी ने एडलर इंडस्ट्रियल सर्विसेज और थ्रीवेनी अर्थमूवर्स से थ्रीवेनी पेलेट्स में 49.99% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने थ्रीवेनी पेलेट्स की प्रमोटर शेयरहोल्डर एडलर इंडस्ट्रियल सर्विसेज को प्रिफरेंशियल बेसिस पर प्रति शेयर ₹1,460.50 की दर से ₹285.88 करोड़ के 19,57,458 इक्विटी शेयर एलॉट करने का भी ऐलान किया है।
हेनकेन एनवी का कहना है कि सितंबर तिमाही में भारत में ऑर्गेनिट नेट रेवेन्यू मिड-सिंगल डिजिट यानी 5% के आस-पास बढ़ा और बियर वॉल्यूम लगभग इसी दर से घट गया। इसे असामान्य तौर पर मजबूत मानसून सीजन से झटका लगा। प्राइस-मिक्स हाई-सिंगल डिजिट तक पहुंच गया। प्रीमियम वॉल्यूम लो टीन्स में बढ़ा जिसे किंगफिशर अल्ट्रा मैक्स के साथ-साथ एम्स्टेल ग्रांडे की लॉन्चिंग से सपोर्ट मिला।
बल्क डील्स
एल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट के स्वामित्व वाले कैटेगरी III अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट फंड एल्केमी एमर्जिंग लीडर्स ऑफ टुमॉरो ने शिलचर टेक्नोलॉजीज के 90,000 शेयर (0.78% हिस्सेदारी) ₹4,347.43 के भाव पर ₹39.1 करोड़ में खरीदा है। वहीं प्रमोटर अलय जितेंद्र शाह ने कंपनी के 1.17 लाख शेयर (1.02% हिस्सेदारी के बराबर) ₹4,350.26 के भाव पर ₹50.89 करोड़ में बेच दिए हैं।
हांगकांग के ओवाटा कैपिटल मैनेजमेंट की ओवाटा इक्विटी स्ट्रैटेजीज मास्टर फंड ने सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशंस के 1.38 लाख शेयर (1.2% हिस्सेदारी) ₹191.11 के भाव पर ₹2.64 करोड़ रुपये में बेचे हैं। सितंबर 2025 तक इस फंड के पास कंपनी के 1.9 लाख शेयर (1.67% हिस्सेदारी) थे।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, केसॉल्व्स इंडिया और यूनीपार्ट्स इंडिया के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
सम्मान कैपिटल में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।