Markets

Nifty Outlook: 23 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: 23 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Last Updated on October 22, 2025 23:30, PM by Pawan

Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के दौरान सकारात्मक शुरुआत की। इसे वैश्विक संकेतों में मजबूती ने सपोर्ट किया। एशियाई बाजार ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि वॉल स्ट्रीट में रातभर की मजबूत रैली ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया।

निफ्टी ने लगातार पांचवें सत्र के लिए अपनी बढ़त जारी रखते हुए संवत 2082 के पहले सत्र को 25,869 के स्तर पर 25 अंक की बढ़त के साथ बंद किया। यह आठवां ऐसा मुहूर्त सेशन था जिसमें निफ्टी हरे निशान में खत्म हुआ। हालांकि, 25,934 के इंट्राडे हाई लेवल को छूने के बाद इंडेक्स ने अपनी अधिकांश बढ़त खो दी। लेकिन, महत्वपूर्ण 25,850 के स्तर के ऊपर बंद होने में सफल रहा।

इसके उलट मुहूर्त 2024 में वैश्विक अनिश्चितता के बीच मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स कमजोर प्रदर्शन के कारण मामूली लाभ ही दर्ज कर पाए थे। संवत 2081 में निफ्टी ने मिड-सिंगल डिजिट में रिटर्न दिया, जो FY25 की कमजोर कमाई की ट्रेंड को पलटता दिखाई देता है। संवत 2082 के लिए बाजार की स्थिति अधिक पॉजिटिव होने का संकेत देता है।

मुहूर्त ट्रेडिंग का हाल

25 निफ्टी स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए, जिनमें Cipla सबसे टॉप गेनर्स रहे। Kotak Mahindra Bank, Asian Paints, UltraTech Cement और HCLTech टॉप लूजर्स उठाने वालों में शामिल रहे।

निवेशक मुख्य रूप से लॉर्ज-कैप स्टॉक्स पर ध्यान केंद्रित करते दिखे। बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर में चयनित खरीदारी देखी गई। हालांकि, मेटल और FMCG सेक्टर में प्रॉफिट-बुकिंग ने कुल लाभ को सीमित किया।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

एनालिस्ट बाजार को लेकर पॉजिटिव हैं। PL Capital के विक्रम कसात के मुताबिक, आने वाले समय में निवेशक कंपनियों के तिमाही नतीजों, वैश्विक ब्याज दरों के रुझान और कच्चे तेल की कीमतों पर नजर रखेंगे।

Ventura Securities के विनीत बोलिंजकर का कहना है कि मौजूदा स्तर से बाजार में ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं है। उनका अनुमान है कि निफ्टी अगले संवत में 27,600 के स्तर तक जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस तेजी के पीछे मुख्य कारण घरेलू मांग से जुड़ी कमाई में सुधार, अमेरिका-भारत के बीच संभावित व्यापार समझौता, और सरकार की ओर से जारी वित्तीय और मौद्रिक समर्थन रहेंगे। इनमें ब्याज दरों में कटौती और सरकारी खर्च (Capex) बढ़ाना शामिल है।

LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के दौरान भी निफ्टी अपट्रेंड में बना रहा, हालांकि सीमित समय की वजह से कारोबार का दायरा छोटा रहा। उन्होंने कहा, ‘बाजार का रुख फिलहाल बुल्स के पक्ष में है क्योंकि इंडेक्स अभी भी 21-दिन के EMA के ऊपर बना हुआ है।’ उनका अनुमान है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी 26,000 से 26,200 के बीच जा सकता है, जबकि 25,700 का स्तर मजबूत सपोर्ट रहेगा।

Disclaimer: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top