Markets

Stocks to BUY: 17% तक चढ़ सकता है यह सोलर स्टॉक, सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा हुआ दोगुना

Stocks to BUY: 17% तक चढ़ सकता है यह सोलर स्टॉक, सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा हुआ दोगुना

Last Updated on October 22, 2025 14:59, PM by Khushi Verma

Waaree Energies Shares: सोलर एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शुद्ध मुनाफे में सितंबर महीने के दौरान सालाना आधार पर करीब दोगुने की उछाल देखने को मिली। कंपनी का उत्पादन भी 42% तक बढ़ा है, जिसका श्रेय उसने अपने मजबूत ऑर्डर बुक और तेजी से बढ़ती उत्पादन क्षमता को दिया है। कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) भी इस बुलिश दिखाई दे रही है।

नुवामा ने वारी एनर्जीज के शेयरों पर अपना भरोसा दोहराते हुए इस पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही इसके लिए 4,150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा स्तर से इस शेयर में करीब 17% तक की बढ़त की संभावना दिखाता है।

ब्रोकरेज का मानना है कि सोलर सेक्टर में मजबूत मांग, GST में कमी, और ग्लोबल एक्सपोर्ट में तेजी के चलते कंपनी आने वाले समय में अपना मजबूत प्रदर्शन बनाए रखेगी। वारी एनर्जीज ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने EBITDA गाइडेंस को 5,500 से 6,000 करोड़ रुपये पर कायम रखा है।

 

नुवामा ने कहा, “कंपनी के पास 5,100 करोड़ रुपये का नेट कैश और 5,000 करोड़ रुपये सालाना EBITDA के साथ बैलेंस शीट बेहद मजबूत स्थिति में है। परिचालन नकदी प्रवाह (operational cash flow) कंपनी की ₹25,000 करोड़ की कैपेक्स योजना को आसानी से सपोर्ट कर सकता है।”

कंपनी ने दूसरी छमाही के दौरान सोलर सेल उत्पादन में और तेजी आने की उम्मीद जताई है। इसके पीछे इसने नए उत्पादन प्लांट्स का विस्तार, और सरकार द्वारा GST दर को 12% से घटाकर 5% करने का फैसले जैसे कारण गिनाए हैं।

ब्रोकरेज ने कहा कि वारी एनर्जीज अब यूरोपीय यूनियन (EU), गल्फ देशों, ब्रिटेन, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में अपने एक्सपोर्ट को बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। अमेरिकी बाजार में कंपनी ने डाइवर्सिफाइड सप्लाई चेन और पास-थ्रू क्लॉज के जरिए अपने मार्जिन सुरक्षित रखे हैं।

नई तकनीक और ग्रीन सेक्टर्स में एंट्री

नुवामा ने कहा कि वारी एनर्जीज का इनवर्टर्स, इलेक्ट्रोलाइजर, ग्रीन हाइड्रोजन (GH2) और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) जैसे सेक्टर्स में प्रवेश कंपनी के लिए रणनीतिक रूप से अहम कदम है। यह कदम कंपनी की आय को डायवर्सिफाइ बनाने और लंबे समय की ग्रोथ अवसरों को पकड़ने में मदद करेगा।

24 GW का ऑर्डर बुक, ₹47,000 करोड़ की वैल्यू

सितंबर तिमाही के अंत तक वारी एनर्जीज की कुल ऑर्डर बुक 24 GW रही, जिसकी अनुमानित कीमत 47,000 करोड़ रुपये है। वहीं इसकी EPC सहायक कंपनी, वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (WRTL) के पास 3.5 GW का ऑर्डर बैकलॉग है।

नुवामा का कहना है कि, कंपनी का EBITDA FY25 से FY28 के बीच 43% CAGR की दर से बढ़ सकता है, जो लगातार बढ़ती बिक्री और उत्पादन क्षमता का संकेत देता है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top