Markets

Stocks to Buy: शेयर बाजार में नए संवत की हुई शुरुआत, ये 2 शेयर दे सकते हैं 30% तक रिटर्न

Stocks to Buy: शेयर बाजार में नए संवत की हुई शुरुआत, ये 2 शेयर दे सकते हैं 30% तक रिटर्न

Last Updated on October 22, 2025 11:47, AM by Khushi Verma

Stocks to Buy: शेयर बाजार ने नए संवत 2082 की शुरुआत मजबूती के साथ की है। मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 25,850 के ऊपर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए संवत में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स आने वाले महीनों में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं। बोनैन्जा पोर्टफोलियो (Bonanza Portfolio) के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठाकुर ने दो ऐसे शेयर चुने हैं जो उनके अनुसार अगले कुछ महीनों में 30% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इनमें डीसीबी बैंक (DCB Bank) और टोरेंट पावर (Torrent Power)

1. डीसीबी बैंक (DCB Bank)

मितेश ठाकुर के मुताबिक, DCB बैंक के लॉन्ग-टर्म चार्ट्स बेहद पॉजिटिव दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, “स्टॉक ने हाल के मंथली उच्च स्तर को तोड़ते हुए एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है। अगर निवेशक ₹143–₹142 के आसपास का स्टॉप लॉस रखकर निवेश करते हैं, तो आने वाले महीनों में इसमें ₹200 तक का टारगेट देखने को मिल सकता हैं।”

कंपनी के तिमाही नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी हुए थे, जिनमें बेहतर प्रदर्शन के चलते सोमवार को DCB Bank के शेयर 15% तक उछल गए। इसके बाद 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान इसमें फिर से 9% तक की उछाल देखने को मिली।

2. टोरेंट पावर (Torrent Power)

मितेश ठाकुर का दूसरा पंसदीटा स्टॉक टोरेंट पावर है। उनका कहना है कि यह स्टॉक लॉन्ग-टर्म चार्ट्स पर मजबूत दिख रहा है, और अब शॉर्ट-टर्म में भी अपसाइड ट्रेंड पकड़ चुका है।

उन्होंने कहा, “मीडियम टर्म में इस शेयर के लिए 1,550 रुपये का टारगेट दिख रहा है। वहीं लॉन्ग-टर्म में इस शेयर के 1,700 रुपये के स्तर तक जाने की संभावना है। शॉर्ट टर्म में अगर यह 1,280 रुपये के ऊपर बना रहता है, तो पहले 1,370 रुपये और फिर ₹1,450–₹1,460 तक की रैली संभव है।”

पिछले सात ट्रेडिंग सेशन्स में टोरेंट पावर के शेयर पांच बार हरे निशान में बंद हुए हैं। यह बाजार में इसके प्रति बढ़ते भरोसे को दिखाता है। हालांकि, साल 2025 में अब तक यह स्टॉक 11% नीचे है और सालाना आधार पर प्रदर्शन कमजोर रहा है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top