Last Updated on October 22, 2025 7:40, AM by Khushi Verma
Share Market Holiday Today: आज बुधवार 22 अक्टूबर 2025 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बंद हैं। शेयर बाजार में आज बलिप्रतिपदा के अवसर पर ट्रेडिंग नहीं हो रही है। इस दिन देशभर में गोवर्धन पूजा, बलिप्रतिपदा और विक्रम संवत नव वर्ष मनाया जाता है। आज बीएसई, एनएसई, एमसीएक्स और करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट बंद रहेंगे।
कल मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुला था शेयर बाजार
इससे पहले, मंगलवार 22 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित हुई थी, जो दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक चली। यह ट्रेडिंग सत्र हर साल दिवाली के दिन आयोजित किया जाता है और हिंदू नववर्ष की शुभ शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।
आज 22 अक्टूबर को बलिप्रदिपदा के कारण बंद है शेयर बाजार
आज बलिप्रतिपदा के कारण बाजार बंद रहने से निवेशकों को दिवाली हफ्ते में करीब दो दिन का ट्रेडिंग ब्रेक मिला है। अब शेयर बाजार कल गुरुवार 23 अक्टूबर को सामान्य समय पर फिर से खुलेगा।
गौरतलब है कि साल 2025 में BSE और NSE में कुल 14 आधिकारिक छुट्टियां हैं। इनमें महाशिवरात्रि, होली, ईद-उल-फितर, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, महाराष्ट्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी, गांधी जयंती, दिवाली, बलिप्रतिपदा, गुरु नानक जयंती और क्रिसमस डे जैसी छुट्टियां शामिल हैं। ये सभी छुट्टियां BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों के इक्विटी और डेरिवेटिव सेगमेंट पर लागू होती हैं।
महाशिवरात्रि – 26 फरवरी
होली – 14 मार्च
ईद-उल-फितर – 31 मार्च
महावीर जयंती – 10 अप्रैल
अम्बेडकर जयंती – 14 अप्रैल
गुड फ्राइडे – 18 अप्रैल
महाराष्ट्र दिवस – 1 मई
स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
गणेश चतुर्थी – 27 अगस्त
गांधी जयंती/दशहरा – 2 अक्टूबर
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग – 21 अक्टूबर
बालिप्रतिपदा – 22 अक्टूबर
गुरु नानक जयंती – 5 नवंबर
क्रिसमस डे – 25 दिसंबर
