Last Updated on October 22, 2025 9:50, AM by Khushi Verma
जीरोधा फंड हाउस ने एक नई स्कीम पेश की है। इस स्कीम का नाम जीरोधा बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड है। यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है। यह न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 20 अक्टूबर को खुल गया है। इसमें 3 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है। उसके बाद इस स्कीम में उसके एनएवी पर निवेश करना होगा। यह स्कीम बीएसई सेंसेक्स को ट्रैक करेगी। एनएफओ बंद होने के बाद इस स्कीम में इसके एनएवी पर निवेश करना होगा।
यह फंड बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगा
Zerodha BSE Sensex Index Fund मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में इनवेस्ट करेगा। इसका मतलब है कि इस फंड का ज्यादातर निवेश बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में होगा। सेंसेक्स में 30 कंपनियां शामिल हैं। ये मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से इंडिया का टॉप 30 कंपनियां हैं। इनवेस्टर्स एनएफओ के दौरान म्यूचुअल फंड्स में निवेश के बड़े प्लेटफॉर्म के जरिए इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
निवेशक इस स्कीम की मदद से डायवर्सिफायड पोर्टफोलियो बना सकते हैं
जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, “बीएसई सेंसेक्स इंडिया का पहला स्टॉक मार्केट इंडेक्स है। इसमें कई सेक्टर की बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इस सूचकांक ने इंडियन मार्केट्स में कई उतार-चढ़ाव को देखा है। इनमें इंटरनेट की शुरुआत, मोबाइल फोन क्रांति, 2008 की फाइनेंशियल क्राइसिस से लेकर इंडिया में डिजिटल इकोनॉमी का उदय शामिल है।” उन्होंने कहा कि यह फंड निवेशकों को देश की बड़ी कंपनियों में निवेश करने और डायवर्सिफायड पोर्टफोलियो बनाने का मौका देगा।
इंडेक्स फंड इनवेस्टमेंट के लिए पैसिव स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करते हैं
यह एक इंडेक्स फंड है। ऐसे फंड को पैसिव फंड भी कहा जाता है। इंडेक्स फंड में फंड मैनेजर नहीं होता है। इसकी वजह यह है कि इंडेक्स फंड इनवेस्टर्स के पैसे का निवेश उस इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में करता है, जिसे वह ट्रैक करता है। जीरोधा बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड Sensex को ट्रैक करेगा। चूंकि यह फंड निवेश के लिए एक्टिव स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल नही करता है, जिससे इसका एक्सपेंस रेशियो एक्टिवली मैनेज्ड फंड के मुकाबले कम होता है।
म्यूचुअल फंड मार्केट्स में पहले से सेंसेक्स को ट्रैक करने वाले फंड मौजूद
म्यूचुअल फंड मार्केट में पहले से कई इंडेक्स फंड हैं, जो सेंसेक्स को ट्रैक करते हैं। इनमें यूटीआई बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड, एचडीएफसी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड, एसबीआई बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड और टाटा बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड शामिल हैं। इंडेक्स फंड का रिटर्न उस इंडेक्स के करीब होता है, जिसे वह ट्रैक करता है। इंडेक्स फंड में SIP के जरिए भी निवेश किया जा सकता है। इसका मतलब है कि हर महीने की तय तारीख को एक फिक्स्ड अमाउंट का निवेश किया जा सकता है।
क्या आपको इस फंड में निवेश करना चाहिए?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनवेस्टर्स को अपने इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो को देखकर किसी इंडेक्स फंड में निवेश करना चाहिए। ऐसे इनवेस्टर्स जिन्होंने लार्जकैप इक्विटी फंड में निवेश नहीं किया है, वे जीरोधा बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड में इनवेस्ट कर सकता है। अगर किसी इनवेस्टर के पोर्टफोलियो में पहले से लार्ज कैप फंड शामिल हैं तो उसके लिए इस स्कीम में निवेश करना जरूरी नहीं है। हालांकि, एक्सपर्ट्स को इस बारे में इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स की सलाह लेना सही होगा।
