Last Updated on October 21, 2025 15:03, PM by Khushi Verma
Muhurat Trading 2025: वित्त वर्ष 2025 में अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक स्तर पर जियोपॉलिटिल टेंशन के चलते स्टॉक मार्केट में काफी उठा-पटक रही। इस वित्त वर्ष 2026 में भी इनका दबाव बना हुआ है। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 में स्थिति थोड़ी बेहतर है और वित्त वर्ष 2027 में इसके अधिक बेहतर होने की उम्मीद है। सम्वत् के आधार पर बात करें जोकि पारंपरिक तरीका है मतलब कि दिवाली को होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग से नए सम्वत् की शुरुआत होती है और इस हिसाब से अगले सम्वत् 2082 की शुरुआत आज से हो रही है और इसे लेकर ब्रोकरेज फर्म काफी पॉजिटिव है। इसे लेकर ब्रोकरेज फर्म ने आठ स्टॉक्स चुने हैं। यहां इनकी डिटेल्स दी जा रही है।
