Last Updated on October 21, 2025 7:40, AM by Khushi Verma
DCB Bank Shares: दिवाली के दिन घरेलू मार्केट में काफी रौनक रही। इस रौनक के बीच प्राइवेट सेक्टर लेंडर डीसीबी बैंक के शेयर रॉकेट की स्पीड से बढ़े और निवेशकों की ताबड़तोड़ खरीदारी पर यह 15% से अधिक उछल पड़े। यह इसके शेयरों के लिए अप्रैल 2022 के बाद यानी करीब चार साल बाद की इंट्रा-डे में सबसे बड़ी तेजी रही। यह तेजी इसलिए आई क्योंकि बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के जो कारोबारी नतीजे जारी किए, वह निवेशकों को काफी पसंद आए। इसके चलते आज डीसीबी बैंक के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 15.61% उछलकर ₹148.90 पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 12.23% की बढ़त के साथ ₹144.55 पर बंद हुआ है।
DCB Bank के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?
इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 में डीसीबी बैंक की ब्याज से शुद्ध आय (NII) सालाना आधार पर करीब 17% बढ़कर ₹509 करोड़ से ₹596 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा भी 19% बढ़कर ₹184 करोड़ पर पहुंच गया जबकि तिमाही आधार पर प्रोविजन्स करीब आधा हो गया। सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर बैंक का नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) 3 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 3.23% पर पहुंच गया। केंद्रीय बैंक आरबीआई के रेपो रेट की कटौती के फैसले के बावजूद बैंक का नेट इंटेरेस्ट मार्जिन बढ़ा है। अब बैंक का लक्ष्य इसे बढ़ाकर 3.5% -3.65% करने की है।
किन वजहों से उछल पड़े शेयर?
डीसीबी बैंक के शेयरों की तेजी की मुख्य रूप से दो वजह रही। एक तो ये कि सितंबर तिमाही में बैंक की क्रेडिट कॉस्ट तिमाही आधार पर 0.59% से गिरकर 0.31% पर आ गईष इसके अलावा दूसरी बड़ी वजह ये रही कि बैंक ने क्रेडिट कॉस्ट को घटाकर 45 से 55 बेसिस प्वाइंट्स तक लाने की है।
क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?
एक साल में डीसीबी बैंक के शेयरों के चाल की बात करें तो 3 मार्च 2025 को बीएसई पर यह एक साल के निचले स्तर ₹101.35 पर था। इससे तीन ही महीने में यह 48.69% उछलकर 10 जून 2025 को यह एक साल के हाई ₹150.70 पर पहुंच गया था। अब आगे की बात करें तो डीसीबी बैंक को लेकर एक्सपर्ट्स काफी बुलिश है और इसे कवर करने वाले सभी एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है यानी कि किसी ने भी इसे बेचने की सलाह नहीं दी है। एनालिस्ट्स के मुताबिक बैंक के शेयर मौजूदा लेवल से 15% से अधिक ऊपर चढ़ सकते हैं।
