Last Updated on October 21, 2025 17:57, PM by Khushi Verma
Diwali Muhurat Trading 2025: शेयर बाजार में दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर 2025 को है। NSE और BSE पर यह स्पेशल सेशन दोपहर 1:45 बजे से लेकर 2:45 बजे तक यानि कि एक घंटे का है। इसके अलावा, दोपहर 1:30 से 1:45 तक प्री-ओपन सेशन भी रहेगा, जिससे ट्रेडर्स ट्रेडिंग के लिए तैयारी कर सकेंगे। यह खास सेशन हर साल दिवाली पर ट्रेडिंग के शगुन के लिए रखा जाता है। दिवाली के मौके पर मार्केट में माता लक्ष्मी की कृपा के लिए ट्रेडिंग विडो खोली जाती है।
मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई सालों से चली आ रही है और निवेशक इसे अपने पोर्टफोलियो में समृद्धि और सफलता लाने के अवसर के रूप में देखते हैं। स्टॉक मार्केट के निवेशकों के लिए दिवाली अगले संवत की शुरुआत है। पिछले डेटा पर नजर डालें तो मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन ने अक्सर पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
मुहूर्त ट्रेडिंग पर पिछले 10 सालों में निफ्टी की चाल
पिछले 10 साल के इतिहास को देखें तो बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 50 मुहूर्त टेडिंग पर 8 बार बढ़ा है और केवल 2 बार गिरा है। 2024 की दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 99 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 24,304.35 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स की चाल
पिछले 10 सालों में दिवाली स्पेशल सेशन पर सेंसेक्स भी सिर्फ 2 बार 2016 और 2017 में निगेटिव जोन में बंद हुआ। 2017 के बाद से यह लगातार ग्रीन जोन में बंद हो रहा है। सबसे बेहतर परफॉरमेंस वर्ष 2022 की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान रही।
