Last Updated on October 20, 2025 11:47, AM by Khushi Verma
दिवाली के पावन अवसर पर शेयर बाजार में निवेश कर निवेशक समृद्धि ला सकते हैं। नए संवत 2082 में 19 शेयरों की सूची पोर्टफोलियो को चमकाने का अवसर दे रही है। यह सूची स्मॉल-कैप, मिड-कैप और ब्लू-चिप शेयरों का मिश्रण है। विशेषज्ञों के अनुसार ये शेयर अगली दिवाली तक 40% तक का रिटर्न दे सकते हैं।
