Last Updated on October 20, 2025 9:47, AM by Khushi Verma
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में करीब 200 प्वाइंट का उछाल आया। शुक्रवार को अमेरिकी INDICES में करीब आधा परसेंट तक की तेजी दिखी। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। चीन के साथ तनाव घटने की उम्मीद से सपोर्ट मिला। ट्रंप ट्रेड और टैरिफ तनाव कम करना चाहते हैं। क्रेडिट क्वालिटी की चिंताओं के बीच रीजनल बैंकों में तेजी देखने को मिली। डॉलर इंडेक्स में मामूली तेजी दिखी और तेल की कीमतें तीन हफ्तों की गिरावट देखने को मिली।
कम होगा चीन से तनाव?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि चीन पर लगाए जाने वाले ऊंचे टैरिफ लंबे समय तक टिक नहीं पाएंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता फिर से शुरू होगी। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट और चीन के वाइस प्रीमियर ही लाइफेंग इस हफ्ते नई वार्ता के दौर की शुरुआत करेंगे। बेसेंट ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार रात को ही के साथ वर्चुअल बातचीत की थी और यह चर्चा ‘साफ और विस्तृत’ रही। उन्होंने पुष्टि की कि हफ्ते आमने-सामने मिलने की योजना बना रहे हैं। अमेरिकी ट्रेड प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीयर भी इन ऑनलाइन वार्ताओं का हिस्सा थे।
ओरेकल की बदली चाल
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 8% गिरा। 9 महीनों में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट रही। कंपनी FY30 की आय को लेकर गाइडेंस दिया है। FY30 में सालाना आय $225 बिलियन के पार होगी। FY30 में इंफ्रा कारोबार से $144 बिलियन आय संभव है। कंपनी ने OpenAI, xAI और Meta के साथ करार किया।
US के रीजनल बैंकों का हाल
ट्रस्ट फाइनेंशियल के CEO बिल रोजर्स ने कहा कि क्रेडिट रिस्क के प्रति सतर्क रहें। फिफ्थ थर्ड बैंकोर्प का तिमाही एनपीए $197 मिलियन रहा। $239 मिलियन डॉलर के NPA का अनुमान था।
कम होगा ट्रेड टेंशन?
ट्रंप ने अमेरिकी कार निर्माताओं को राहत दी। छूट को 2 साल के बजाय 5 साल तक बढ़ाया। USMCA के तहत इंपोर्ट होने वाले ट्रकों, बसों को राहत दी है। मीडियम, भारी ट्रंकों पर 25% की ड्यूटी लगाई है। 1 नवंबर से इंपोर्ट पर 25% ड्यूटी लगेगी । पार्ट्स इंपोर्ट पर भी 25% की ड्यूटी लगेगी। बसों के इंपोर्ट पर 10% की ड्यूटी लगेगी।
नो-किंग’ प्रदर्शन
पूरे अमेरिका में 2600 प्रदर्शन हुए। फेडरल सैनिकों की तैनाती के खिलाफ प्रदर्शन हुए। छंटनी, दरों में कटौती, टीकाकरण में कटौती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। रिपब्लिकन्स ने “अमेरिका से नफरत” वाला प्रदर्शन बताया। पेरिस, जर्मनी, ब्रिटेन और स्पेन में भी विरोध प्रदर्शन हुए।
टूटा इजरायल-हमास युद्धविराम!
इजरायल ने गाजा में हमास पर फिर हमला किया। हमास पर 2 इजरायली सैनिकों की हत्या का आरोप लगाया है। IDF के मुताबिक 6 किलोमीटर लंबी सुरंगों को ध्वस्त किया गया है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 214.00अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.93 फीसदी की बढ़त के साथ 48,976.00 के आसपास दिख रहा है। ताइवान का बाजार 1.43 फीसदी चढ़कर 27,692.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.47 फीसदी की बढ़त के साथ 25,871.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.34 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 3,866.09 के स्तर पर दिख रहा है।
