Uncategorized

Stock Market Diwali: आप आज मना रहे हैं दिवाली, लेकिन शेयर बाजार खुले हैं, जानिए कब होगा मुहूर्त कारोबार

Stock Market Diwali: आप आज मना रहे हैं दिवाली, लेकिन शेयर बाजार खुले हैं, जानिए कब होगा मुहूर्त कारोबार

Last Updated on October 20, 2025 9:47, AM by Khushi Verma

Muhurat Trading Time: उत्तर भारत में आज दिवाली का त्योहार है। आज सार्वजनिक अवकाश है। लेकिन शेयर बाजार आज खुले हैं। बीएसई और एनएसई 20 अक्टूबर को खुले रहेंगे। इस साल शेयर बाजारों में कल यानी 21 अक्टूबर को छुट्टी है। इसी दिन बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा।

कब है शेयर बाजार में मुहूर्त कारोबार?
 
नई दिल्ली: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा,पंजाब और चंडीगढ़ समेत करीब-करीब पूरे उत्तर भारत में आज दीपावली का त्योहार (Diwali Festival) मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज केंद्र और राज्य सरकार के दफ्तर समेत, बैंक, बीमा और सरकारी और निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठान बंद हैं। क्या आज शेयर बाजार भी बंद हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज बीएसई और एनएसई खुले हैं। इन दोनों शेयर बाजारों में आज आम दिनों की तरह कारोबार होगा।

आज खुले हैं शेयर बाजार

बीएसई और एनएसई में कारोबार भले ही पूरे देश से कर सकते हैं, लेकिन ये दोनों बाजार मुंबई में स्थित हैं। महाराष्ट्र में कारोबारी दीपावली का त्योहार कल मना रहे हैं। इसलिए वहां शेयर बाजारों में दीपावली की कल यानी मंगलवार, 21 अक्टूबर को छुट्टी है। इसलिए इस बार, 20 अक्टूबर को बाज़ार खुला रहेगा। BSE और NSE दोनों पर इस दिन सामान्य ट्रेडिंग होगी।

मुहूर्त ट्रेडिंग कब!

इस साल 21 अक्टूबर को बाज़ार भले ही बंद रहे, लेकिन एक खास ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ सेशन इसी दिन होगा। यह एक घंटे का पारंपरिक सत्र होता है, जो नए सम्वत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग का समय बदल गया है। यदि आप इसमें हिस्सा लेते हैं तो इसे अवश्य जान लें।

क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग का समय

इस बार दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा। इसमें 2:55 बजे तक सौदे में थोड़ा बदलाव भी किया जा सकता है। इस दौरान इक्विटी, डेरिवेटिव, करेंसी और कमोडिटी जैसे सभी बाज़ार सेगमेंट में ट्रेडिंग की जा सकेगी। बाज़ार के जानकार इस सत्र को धन-समृद्धि की शुरुआत मानते हैं। भारत भर के निवेशक, चाहे वे अनुभवी ट्रेडर हों या पहली बार बाज़ार में आने वाले छोटे निवेशक, इस छोटे से उत्सव वाले समय में ज़रूर हिस्सा लेते हैं।

मुहूर्त ट्रेडिंग का महत्व

मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई दशक पुरानी है और यह भारतीय वित्तीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। यह सम्वत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है, जो कारोबारी समुदाय द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला पारंपरिक हिंदू कैलेंडर वर्ष है। निवेशकों का मानना है कि इस दौरान ट्रेडिंग करने से समृद्धि और सौभाग्य आता है, क्योंकि दिवाली के दौरान धन की देवी, मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। समय के साथ, मुहूर्त ट्रेडिंग रणनीतिक होने से ज़्यादा प्रतीकात्मक हो गई है। हालांकि ट्रेडिंग की मात्रा कम रहती है, लेकिन बाज़ार का माहौल बहुत सकारात्मक होता है। निवेशक ऐसे शेयर खरीदना पसंद करते हैं जिन्हें वे भाग्यशाली मानते हैं या फिर लंबी अवधि के मुनाफे के लिए अच्छी कंपनियों (ब्लू-चिप) में निवेश करते हैं।

इस साल और किस दिन बंद हैं बाजार

दिवाली के बाद, 22 अक्टूबर को भी शेयर बाज़ार बंद रहेंगे। यह दिवाली बलि प्रतिपदा के कारण होगा। साल 2025 में, इसके अलावा दो और छुट्टियां हैं: 5 नवंबर को प्रकाश गुरपुरब और 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top