Last Updated on October 20, 2025 7:48, AM by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते शुक्रवार को तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक चढ़कर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 484.53 अंक उछलकर 83,952.19 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 124.55 अंक की बढ़त के साथ 25,709.85 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Whirlpool India, Bombay Burmah, Adani Power, SBFC Finance, Delhivery, Asian Paints और Bharti Hexacom हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Infosys, HCL Tech, Eternal, Tech Mahindra, Tata Steel, Power Grid और L&T के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
