Markets

Dividend Stocks: इस हफ्ते 16 कंपनियां देंगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल।

Dividend Stocks: इस हफ्ते 16 कंपनियां देंगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल।

Last Updated on October 20, 2025 1:53, AM by Pawan

Dividend Stocks: सोमवार, 20 अक्टूबर से शुरू होने वाला कारोबारी हफ्ता काफी अहम है। इस हफ्ते दिवाली रहेगी और मार्केट बंद भी रहेगा। इसी दौरान कई कंपनियों के स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इनमें IRFC, Waaree Energies, Tech Mahindra और ICICI Lombard जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

एक्स-डिविडेंड डेट क्या है?

एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है, जब शेयर की कीमत इस तरह एडजस्ट होती है कि अगले डिविडेंड का मूल्य उसमें शामिल नहीं रहता। जब कोई स्टॉक एक्स-डिविडेंड हो जाता है, तो इसका मतलब है कि उस दिन से अगले डिविडेंड का लाभ उस स्टॉक में नहीं है। डिविडेंड उन शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा जिनके नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी की सूची में मौजूद होंगे।

अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले स्टॉक्स:

सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

अन्य कॉर्पोरेट एक्शन

Covidh Technologies Ltd: शुक्रवार, 24 अक्टूबर को राइट इश्यू ऑफ इक्विटी शेयर।

राइट इश्यू वह कॉर्पोरेट एक्शन है जिसमें कंपनी मौजूदा शेयरहोल्डर्स को अतिरिक्त शेयर खरीदने का अवसर देती है, आमतौर पर डिस्काउंटेड प्राइस पर। यह इस पर निर्भर करता है कि आपके पास कंपनी के कितने शेयर हैं। उसी अनुपात में नए शेयर डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने को मिलते हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top