IPO

Meesho IPO को SEBI से मिली मंजूरी, ₹7000 करोड़ तक का रह सकता है साइज; कितने नए शेयर होंगे जारी

Meesho IPO को SEBI से मिली मंजूरी, ₹7000 करोड़ तक का रह सकता है साइज; कितने नए शेयर होंगे जारी

Last Updated on October 19, 2025 8:58, AM by Pawan

Meesho IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) जमा कर दिया है। साथ ही IPO पर मंजूरी भी हासिल कर ली है। IPO का साइज लगभग 70-80 करोड़ डॉलर (6,500-7,000 करोड़ रुपये) रह सकता है। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी करके लगभग 48 करोड़ डॉलर (4,250 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी में है। ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 25-30 करोड़ डॉलर (2,200-2,600 करोड़ रुपये) के शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे।

बुक बिल्डिंग प्रक्रिया में 30-45 दिन और लगेंगे, जिसके बाद मीशो अपना IPO लॉन्च करेगी और अपनी वैल्यूएशन तय करेगी। OFS के तहत मीशो के शुरुआती निवेशक जैसे पीक XV पार्टनर्स, एलिवेशन कैपिटल, वेंचर हाईवे, वाई कॉम्बिनेटर और अन्य शेयर बिक्री करेंगे। प्रमोटर, विदित आत्रे और संजीव बरनवाल भी OFS के तहत शेयर बेचेंगे।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी तकनीकी लागत, ब्रांड निर्माण और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी। मीशो अभी तक प्रॉफिट में नहीं है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 7,615 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 305 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। इसने अमेरिका के डेलावेयर से भारत में अपना बेस शिफ्ट किया है। इससे जुड़े खर्चों के चलते वित्त वर्ष 2025 में इसका घाटा बढ़ गया।

वित्त वर्ष 2025 में मीशो का शुद्ध घाटा 305 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,941 करोड़ रुपये हो गया। टैक्स और असाधारण मदों से पहले के घाटे को छोड़कर, वित्त वर्ष 2025 में मीशो का शुद्ध घाटा 108 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में, मीशो का शुद्ध घाटा 289 करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top