Markets

Stocks to Watch: दिवाली वाले हफ्ते में इन 10 शेयरों पर रहेगी नजर, इस कारण दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: दिवाली वाले हफ्ते में इन 10 शेयरों पर रहेगी नजर, इस कारण दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on October 19, 2025 7:46, AM by Khushi Verma

Stocks to Watch Next Week: भारतीय शेयर बााजरों में इस हफ्ते शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में लगभग 1.7 प्रतिशत और निफ्टी में 1.6 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाला हफ्ता भी कई बड़े शेयरों के लिए अहम रहने वाला है। आइए जानते हैं उन 10 शेयरों के बारे में, जिनमें खबरों के दम पर अगले हफ्ते हलचल देखने को मिल सकती हैं।

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL)

देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर सोमवार निवेशकों की नजरें रहेंगी। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.3% बढ़कर 22,092 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसके रेवेन्यू में 10 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। रिलायंसं के नतीजे बाजार के मूड को दिशा दे सकते हैं।

2. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

 

देश की सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, HDFC बैंक ने शनिवार को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.8% बढ़कर 18,641.3 करोड़ रुपये। मजबूत आय और स्थिर एसेट क्वालिटी के चलते बैंक के शेयरों में निवेशकों की नजरें रहेंगी।

3. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL)

सरकारी डिफेंस कंपनी ने अपने नासिक प्लांट में LCA Mk1A और HTT-40 विमान के लिए दो नई प्रोडक्शन लाइन्स शुरू की हैं। यह कदम सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को बल देने के साथ उत्पादन क्षमता को 24 विमानों प्रति वर्ष तक बढ़ाएगा। इसके चलके इसके शेयरों सुर्खियों में रहेंगे

4. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 5% से अधिक उछलकर करीब ₹12,359 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 3% से अधिक गिरावट आई है। इसी प्रकार बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर बढ़ा, लेकिन तिमाही आधार पर हल्की फीकी हुई।

5. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)

रेलवे सेक्टर की इस सरकारी कंपनी ने बताया कि वह साउथ सेंट्रल रेलवे के लिए ₹144.44 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट की सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में उभरी है। यह ऑर्डर कंपनी के रेवेन्यू पर पॉजिटिव डाल सकता है।

6. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने शनिवार 17 अक्टूबर को सितंबर के नतीजे जारी किए। बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 75.4 फीसदी बढ़कर 352 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 201 करोड़ रुपये रहा था। वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सितंबर तिमाही में 6.8 फीसदी बढ़कर 5,112.7 करोड़ रुपये रहा। एसेट क्वालिटी में भी सितंबर तिमाही के दौरान सुधार हुआ

7. आरबीएल बैंक (RBL)

आरबीएल बैंक के शुद्ध मुनाफे में सितंबर तिमाही के दौरान करीब 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही बैंक ने बताया कि एमिरेट्स एनबीडी (Emirates NBD) ने उसकी 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है। एमिरेट्स NBD, मिडिल ईस्ट के सबसे बड़े बैंकिंग समूहों में से एक है। मिरेट्स NBD इस डील के तहत 280 रुपये प्रति शेयर के भाव से RBL बैंक के शेयर खरीदेगी और कुल 26,853 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। इसे देश के बैंकिंग क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े विदेशी निवेशों में से एक माना जा रहा है।

8. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)

आईडीबीआई बैंक का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में लगभग दोगुना बढ़ा है। बैंक ने शनिवार 18 अक्टूबर को बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 98 फीसदी बढ़कर 3,627 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,836 करोड़ रुपये रहा था।

9. अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement)

देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 75 फीसदी बढ़कर 1,232 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 703 करोड़ रुपये रहा था। वहीं रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 20.3% बढ़कर 19,607 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 16,294.4 करोड़ रुपये रहा था।

10. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)

इंडसइंड बैंक को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में ₹437 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने ₹1,331 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। बैंक का यह घाटा मुख्य रूप से कोर इनकम में भारी गिरावट और प्रोविजंस में तेज उछाल की वजह से हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top