Markets

Diwali Stock Picks 2025: दिवाली के लिए ये हैं 3 रॉकेट शेयर, जो आपके पोर्टफोलियो को दे सकते हैं उड़ान

Diwali Stock Picks 2025: दिवाली के लिए ये हैं 3 रॉकेट शेयर, जो आपके पोर्टफोलियो को दे सकते हैं उड़ान

Last Updated on October 19, 2025 9:50, AM by Khushi Verma

Diwali Stock Picks 2025: शेयर बाजार में दिवाली से पहले ही आतिशबाजी शुरू हो चुकी है। सेंसेक्स और निफ्टी अपने एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इस बीच HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड देवर्ष वकील ने तीन ऐसे “हाई-बेटा रॉकेट” शेयरों की पहचान की है जो आने वाले साल में निवेशकों के पोर्टफोलियो को रफ्तार दे सकते हैं।

वक़ील का मानना है कि भले ही पिछले संवत 2081 में शेयर बाजार का प्रदर्शन कुछ ठंडा रहा। लेकिन नए संवत में GST 2.0 सुधारों, अच्छे मानसून सीजन और कॉरपोरेट अर्निंग्स में सुधार के चलते बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने कहा, “सरकारी की ओर से पॉलिसी सपोर्ट, बेहतर लिक्विडिटी और मजबूत आर्थिक संकेतों के चलते आने वाले साल स्टॉक-विशिष्ट मौकों से भरा होगा।”

देवर्ष वकील का अनुमान है कि अगली दिवाली तक निफ्टी 26,400 के स्तर तक पहुंच सकता है। उनका मानना है कि इस दौरान फाइनेंशियल्स, कंजंप्शन और कैपेक्स-लिंक्ड सेक्टर्स शेयर बाजार की अगुवाई कर सकते हैं। अब जानिए उनके तीन चुने हुए “रॉकेट स्टॉक्स” जो इस दिवाली आपके निवेश को सोने में बदल सकते हैं-

 

1. एमएसटीसी (MSTC)

देवर्ष वकील की पहली पसंद है MSTC, जो एक सरकारी स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स और ई-ऑक्शन कंपनी है। यह कोयला नीलामी, व्हीकल स्क्रैपेज (Mahindra के साथ JV) और इक्विपमेंट लीजिंग जैसे सेक्टर्स में एक्टिल है। उन्होंने कहा, “डेटा सेंटर विस्तार और अनुशासित कैपेक्स के चलते MSTC के आय में निरंतर बढ़ोतरी की संभावना है। कंपनी की अर्निंग प्रति शेयर (EPS) FY25 में 27 रुपये से बढ़कर FY27 में 40 रुपये तक जा सकती है।”

अगले दो सालों में MSTC का रेवेन्यू, EBITDA और शुद्ध मुनाफे में क्रमशः 14%, 12% और 20% की बढ़ोतरी का अनुमान है। वकील के अनुसार, “सिर्फ 13x फॉरवर्ड अर्निंग्स पर ट्रेड कर रही MSTC ग्रोथ के लिहाज से सस्ती है।” उन्होंने इस शेयर के लिए 673 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो अगली दिवाली तक 24% की संभावित बढ़त को दिखाता है।

2. नार्दन आर्क (Northern Arc)

देवर्ष वकील की दूसरी पसंद है नार्दन आर्क, जो एक तेजी से बढ़ती NBFC कंपनी है। कंपनी की मजबूत प्रोप्राइटरी टेक्नोलॉजी, सख्त क्रेडिट नीति, और कम NPA स्तर इसे ब्याज दरों में कटौती और लिक्विडिटी सुधार के दौर में लाभ पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2026 में 300 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2027 में 580 करोड़ रुपये रह सकता है। वहीं इसकी नेच इंटरेस्ट इनकम (NII) 1,800 करोड़ रुपये तक जा सकती है।

उन्होंने कहा, “कंपनी का वैल्यूएशन 1.2x के बुक वैल्यू पर बेहद आकर्षक है।” उन्होंने इस शेयर को 333 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो अगली दिवाली तक हासिल होने की उम्मीद है।

3. शीला फोम (Sheela Foam)

तीसरा “रॉकेट स्टॉक” है शीला फोम। यह स्लीपवेल (Sleepwell) और कर्लऑन (Kurlon) जैसी लोकप्रिय ब्रांड की पैरेंट कंपनी है। वकील का कहना है कि यह कंपनी अब संघर्ष से स्थिरता की ओर बढ़ रही है। कंपनी Tarang और Aram जैसे नए प्रोडक्च की लॉन्चिंग के साथ अब टियर-2 और टियर-3 शहरों को टारगेट कर रही है। कर्लऑन के अधिग्रहण से कंपनी की मार्जिन और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार की उम्मीद है।

वकील ने कहा, “यह एक हाई-रिस्क, हाई-रिवार्ड वाला शेयर है जो सही दिशा में आगे बढ़ रही है। आने वाले महीनों में यह पोर्टफोलियो में ‘अल्फा जनरेटर’ साबित हो सकती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top