Last Updated on October 18, 2025 14:57, PM by Khushi Verma
100% Return Stocks: ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने पिछले एक साल में निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। जानें डबल रिटर्न देने वाले ऐसे ही 5 स्टॉक्स के बारे में:
1. Gabriel India
गैब्रियल इंडिया के शेयर ने एक साल में करीब 180 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि शुक्रवार को यह शेयर 2.44% की गिरावट के साथ 1235.75 रुपये पर बंद हुआ। पिछले कुछ समय में इसमें उतार-चढ़ाव बना हुआ है। 6 महीने में इस शेयर का रिटर्न 100 फीसदी से ज्यादा रहा है।
2. Shaily Engineering Plastics
शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयर में भी पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। शुक्रवार को यह शेयर 2.88% की तेजी के साथ 2386.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में यह शेयर 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। हालांकि एक साल में इसका रिटर्न 150 फीसदी से ज्यादा रहा है।
3. Lumax Auto Technologies
लुमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज ने भी एक साल में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 1182.85 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर एक साल में करीब 114 फीसदी रिटर्न दे चुका है। 6 महीने में भी इसका रिटर्न करीब इतना ही रहा है।
4. CarTrade Tech
पिछली धनतेरस से लेकर अब तक यानी करीब एक साल में शानदार रिटर्न देने वालों में कारट्रेड टेक का शेयर भी शामिल है। शुक्रवार को यह शेयर 1.49% की गिरावट के साथ 2453.40 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में यह शेयर 130 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।
5. Le Travenues Technology
ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के शेयर ने भी एक साल में निवेशकों की झोली भर दी है। शुक्रवार को यह शेयर 1.44% की गिरावट के साथ 330.80 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इसने भी निवेशकों को 100 फीसदी का मुनाफा दिया है। हालांकि 6 महीने में मुनाफा 110 फीसदी से ज्यादा रहा है।
