Business

Reliance Retail Ventures का प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 3457 करोड़ रुपये रहा

Reliance Retail Ventures का प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 3457 करोड़ रुपये रहा

Last Updated on October 18, 2025 2:07, AM by Pawan

रिलायंस रिटले वेंचर्स का प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 3,457 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2,836 करोड़ रुपये थी। सभी फॉरमैट्स में कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही। ऑपरेटिंग एफिशियंसी में भी इम्प्रूवमेंट दिखा। कंपनी का कंसॉलिडेटेड ग्रॉस रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 90,018 करोड़ रुपये रहा।

EBITDA 16.5 फीसदी बढ़कर 6816 करोड़ रुपये

ऑपरेशंस से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 19 फीसदी बढ़कर 6,816 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की सितंबर तिमाही में यह 66,502 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 16.5 फीसदी बढ़कर 6,816 करोड़ रुपये रहा। इसमें स्टोर ऑपरेटिंग मीट्रिक्स में इम्प्रूवमेंट और फेवरेबल मिक्स का हाथ है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ईशा एम अंबानी ने कहा, “सितंबर तिमाही में रिलायंस रिटेल का प्रदर्शन शानदार रहा।”

जीएसटी रेट्स में कमी से कंजम्प्शन बढ़ने की उम्मीद

उन्होंने कहा, “सिंतबर तिमाही में कंपनी के शानदार प्रदर्शन में ऑपरेशनल एक्शैलेंश, स्टोर्स में इनवेस्टमेंट और सभी कंजम्प्शन बास्केट्स में त्योहारों की खरीदारी का हाथ है। जएसटी के रेट्स में कमी से कंजम्प्शन की ग्रोथ बढ़ेगी, क्योंकि ग्राहकों को कीमतें घटने से फायदा होगा। हमारी सफलता इस बात का सबूत है कि हमें कंज्यूमर्स की गहरी समझ है। हमारा फोकस इनोवेशन पर बना रहता है। हम ऐसे कैम्पेन चलाते हैं जो आज के भारतीय कंज्यूमर्स से कनेक्ट करते हैं।”

सितंबर तिमाही में कंपनी ने 412 नए स्टोर्स ओपन किए

कंपनी ने सितंबर तिमाही में 412 नए स्टोर्स खोले। इससे कंपनी के स्टोर की कुल संख्या 19,821 हो गई है। कंपनी के ग्रॉसरी बिजनेस के की ग्रोथ 23 फीसदी रही। फैशंस और लाइफस्टाइल बिजनेस की ग्रोथ 22 फीसदी रही। इसमें त्योहारी खरीदारी का हाथ रहा। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की ग्रोथ 18 फीसदी रही। इसमें जीएसटी रेट्स में कमी का हाथ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top