Markets

Nuvoco Vistas का ऐलान, जारी करेगी ₹12,000 करोड़ के कन्वर्टिबल डिबेंचर्स

Nuvoco Vistas का ऐलान, जारी करेगी ₹12,000 करोड़ के कन्वर्टिबल डिबेंचर्स

Last Updated on October 18, 2025 11:48, AM by Khushi Verma

Nuvoco Vistas Corporation Ltd के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की समिति ने 17 अक्टूबर, 2025 को हुई अपनी बैठक में असुरक्षित अनलिस्टेड अनिवार्य रूप से कन्वर्टिबल डिबेंचर (CCD) जारी करने से संबंधित समझौतों को मंजूरी दे दी है।

ये CCD प्रस्तावित निवेशकों को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी किए जाएंगे, जिनकी कुल राशि 12,000 करोड़ रुपये तक होगी। CCD को दो अलग-अलग किस्तों में बांटा गया है: सीरीज ए CCD और सीरीज बी CCD, जिनमें से प्रत्येक में 6,000 करोड़ रुपये तक के अनिवार्य रूप से कन्वर्टिबल डिबेंचर शामिल हैं।

सीरीज ए CCD के संबंध में, बोर्ड ने कंपनी, वडराज सीमेंट लिमिटेड और बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड (डिबेंचर ट्रस्टी) के बीच एक सिक्योरिटीज सब्सक्रिप्शन और डिबेंचर ट्रस्टी समझौते को मंजूरी दी। इसके अतिरिक्त, कंपनी, वडराज, निरमा लिमिटेड और डिबेंचर ट्रस्टी के बीच एक ऑप्शन एग्रीमेंट भी निष्पादित किया जाएगा, साथ ही कोई अन्य सहायक दस्तावेज भी।

सीरीज बी CCD के लिए, बोर्ड ने कंपनी, वडराज और डिबेंचर ट्रस्टी के बीच एक सिक्योरिटीज सब्सक्रिप्शन और डिबेंचर ट्रस्टी समझौते को मंजूरी दी। कंपनी, वडराज, नियोगी एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड और डिबेंचर ट्रस्टी के बीच एक ऑप्शन एग्रीमेंट भी निष्पादित किया जाएगा, जिसमें कोई अन्य सहायक दस्तावेज भी शामिल हैं।

बोर्ड की समिति की बैठक सुबह 08:30 बजे शुरू हुई और सुबह 09:00 बजे समाप्त हुई।

लिस्टिंग रेगुलेशंस के रेगुलेशन 30 के अनुसार, लिस्टिंग रेगुलेशंस की शेड्यूल III के साथ पठित अपेक्षित प्रकटीकरण, उपरोक्त समझौतों के निष्पादन पर किया जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top