Last Updated on October 19, 2025 11:49, AM by Khushi Verma
Global Market: अमेरिका के रीजनल बैंकों के बैड लोन बढ़ने से ग्लोबल बाजारों के सेंटिमेंट बिगड़े है। गिफ्ट निफ्टी नीचे कामकाज कर रहा है। एशिया में भी दबाव नजर आ रहा है। उधर अमेरिकी बाजार भी फिसले है, डाओ जोंस 300 अंक गिरकर बंद हुआ। CBOE VIX मई के बाद ऊपरी स्तरों पर पहुंचा, जो वोलैटिलिटी बढ़ने का संकेत है। डॉलर कमजोर पड़ा है। वहीं गोल्ड और सिल्वर नई ऊंचाई पर पहुंच गए ।
अमेरिका में नया संकट
2 रीजनल बैंकों में बैड लोन को लेकर चिंता बढ़ी है। धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़े बैड लोन का खुलासा हुआ। Zions Bancorp का शेयर 13% गिरा। कंपनी ने ₹50 मिलियन का चार्ज लिया। वहीं Western Alliance Bancorp का शेयर 11% गिरा। एक कर्जदार के खिलाफ Western Alliance कोर्ट पहुंचा। फर्स्ट ब्रांड्स, ट्राइकलर ने दिवालियापन के लिए आवेदन किया। जेपी मॉर्गन ने फर्स्ट ब्रांड्स में निवेश किया था। JPMorgan के CEO जेमी डाइमोन ने कहा,“जब आपको एक कॉकरोच दिखे, तो समझिए और भी होंगे। ”यह बयान दर्शाता है कि बैंकों में छिपी समस्याएं अभी खत्म नहीं हुई हैं।
सिलिकॉन वैली बैंक वाले संकट के आने की आशंका है। सिलिकॉन वैली बैंक मार्च 2023 में बंद हुआ था । रीजनल बैंकों से जुड़े ETF में 6% की गिरावट आई। जेफरीज का शेयर कल 10% गिरा। सभी बैंक-लिंक्ड शेयरों में कल भारी दबाव दिखा।
पुतिन से मिलेंगे ट्रंप
इस बीच अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर भी हलचल तेज है। डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि वे अगले दो हफ्तों में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष हंगरी के बुडापेस्ट में मिलेंगे । दोनों नेताओं की दो घंटे की फोन कॉल हुई, जिसमें बातचीत “खुली और अहम” बताई जा रही है।
US में शटडाउन जारी है!
9वीं बार शॉर्ट-टर्म फंडिंग बिल सीनेट में खारिज हुआ। सीनेट में बिल के खिलाफ 51, पक्ष में 44 वोट पड़े। बिल में सिर्फ 21 नवंबर तक फंड मुहैया करवाने की बात है। डेमोक्रेट, रिपब्लिकन का एक दूसरे आरोप-प्रत्यारोप जारी है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निक्केई करीब 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 47,855.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.50 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.02 फीसदी गिरकर 27,408.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 25,572.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 3,891.50 के स्तर पर दिख रहा है।
