Last Updated on October 16, 2025 20:53, PM by Pawan
Eternal Q2 Result: जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 मिली-जुली रही। एक तरफ कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 63% से अधिक घट गया तो दूसरी तरफ कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू इस दौरान 183% से अधिक बढ़ गया। इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा। कारोबारी नतीजे आने के पहले एटर्नल के शेयर 3.91% उछलकर ₹368.40 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि नतीजे आने के बाद शेयरों को शॉक लगा और इस रिकॉर्ड हाई से यह 8.18% टूटकर ₹338.25 पर आ गए। निचले स्तर पर रिकवरी से भी शेयर संभल नहीं पाए और दिन के आखिरी में पिछले कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस ₹354.55 के मुकाबले 4.09% की गिरावट के साथ ₹340.05 पर बंद हुए हैं।
Zomato की Eternal के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?
कंसालिडेटेड लेवल पर एटर्नल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 63.07% टूटकर ₹65 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 183.18% उछलकर ₹13,590 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी के खर्च भी रॉकेट की स्पीड से बढ़े जोकि 188.79% बढ़कर ₹13,813 करोड़ हो गया।
(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है।)
