Last Updated on October 16, 2025 14:57, PM by Khushi Verma
Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 16 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 600 अंकों से अधिक की उछाल देखने को मिली, जिससे एक बार फिर यह भी 83,000 के पार पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी बढ़कर 25,500 के पार पहुंच गया। बैकिंग शेयरों में खरीदारी और मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत मिली। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक तेजी रियल्टी, ऑटो और बैकिंग शेयरों में देखने को मिली।
दोपहर करीब 12:15 बजे के करीब, सेंसेक्स 601.87 अंक या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 83,207.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 187.25 अंक या 0.74 फीसदी बढ़कर 25,510.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयरों में 3% तक की तेजी देखने को मिली।
शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 5 बड़े कारण रहे-
1. बैंकिंग शेयरों में उछाल
शेयर बाजार में आज की तेजी की सबसे बड़ी वजह रही बैंकिंग सेक्टर की मजबूती। बैंक निफ्टी ने पिछले दिन की गिरावट से उबरते हुए 0.5% की बढ़त दर्ज की। एक्सिस बैंक और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में मजबूत खरीदारी देखने को मिली। एक्सिस बैंक के शेयरों में सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद 4 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने इस स्टॉक पर अपनी ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 1,250 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
इसके अलावा सरकारी बैंकों के संभावित मर्जर की खबरों ने भी निवेशकों का उत्साह बढ़ाया। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार कुछ छोटे बैंकों को बड़े सरकारी बैंकों में मर्ज करने की मेगा योजना पर काम कर रही है।
2. विदेशी निवेशकों की खरीदारी
विदेशी निवेशक लंबे समय के बाद भारतीय शेयर बाजार में वापसी करते हुए दिखाई दे रही है। बुधवार 15 अक्टूबर को उन्होंने भारतीय बाजार में शुद्ध रुप से 68.64 करोड़ रुपये की खरीदारी की। पिछले 7 दिनों में वह 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर चुके हैं। लगातार विदेशी निवेश से रुपये को मजबूती मिलती है और लिक्विडिटी में सुधार होता है, जिससे इक्विटी वैल्यूएशन को सपोर्ट मिलता है।
3. मजबूत ग्लोबल संकेत
अधिकतर एशियाई शेयर बाजारों में भी तेजी देखने को मिली, जिसने भारतीय बाजार को भी सपोर्ट मिला। साउथ कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स सभी सुबह हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत ताप्से ने बताया, “दिवाली से पहले शेयर बाजार में तेजी का माहौल है। फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में संभावित कटौती, मजबूत ग्लोबल सेंटिमेंट और IMF की ओर से भारत के GDP ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 6.6% करना…, ये सभी फैक्टर्स निवेशकों का भरोसा बढ़ा रहे हैं।”
4. भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदें
शेयर बाजार के सेंटीमेंट को भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में प्रगति की उम्मीदों से मजबूती मिली है। भारत के कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल गुरुवार को वाशिंगटन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत में शामिल होंगे। इस दौरान दोनों देशों के एनर्जी से जुड़े व्यापार पर चर्चा की संभावना है।
5. भारती रुपये में मजबूती
भारतीय रुपया गुरुवार को 40 पैसे चढ़कर 87.68 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंच गया। फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप, डॉलर इंडेक्स की कमजोरी, घरेलू शेयरों में तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से रुपये में मजबूती आई है।
टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी का 25,330 के पास बंद होना, जो अब तक रेसिस्टेंस लेवल माना जा रहा था, बाजार की मजबूती को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, “अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर स्थिर बना रहता है, तो निकट भविष्य में 25,460 तक जाने की संभावना है। हालांकि, लो मोमेंटम चिंता का विषय बना हुआ है। फिलहाल तुरंत सपोर्ट 25,260 के पास दिख रहा है।
