Uncategorized

सेंसेक्स 400 अंक ऊपर 83,000 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में भी 100 अंकों का उछाल; ऑटो, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी

सेंसेक्स 400 अंक ऊपर 83,000 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में भी 100 अंकों का उछाल; ऑटो, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी

Last Updated on October 16, 2025 9:47, AM by Khushi Verma

 

  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market Sensex Nifty BSE NSE Updates; IT Banking Shares | 16 October 2025

मुंबई1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 16 अक्टूबर को सेंसेक्स 400 अंक ऊपर 83,000 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है, ये 25,400 पर है।

 

सेंसेक्स के 30 में 23 शेयर्स चढ़े हैं। एक्सिस बैंक, जोमैटो और कोटक बैंक में 3% तक की तेजी है। इंफोसिस, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा शुरूआती कारोबार में नीचे हैं।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में उछाल है। NSE के ऑटो, मीडिया, बैंकिंग, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में तेजी है। IT और मेटल सेक्टर में मामूली गिरावट है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 1.69% ऊपर 3,719 पर और जापान का निक्केई 0.79% चढ़कर 48,047 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.42% नीचे 25,802 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट फ्लैट 3,916 पर कारोबार कर रहा है।
  • 15 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.037% चढ़कर 46,253 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.66% और S&P 500 में 0.40% की तेजी रही।

15 अक्टूबर को FII ने 4,650 करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 15 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 68.64 करोड़ और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,650.08 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अक्टूबर महीने में विदेशी निवेशकों ने अब तक ₹1,893.03 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 22,441.64 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल 575 अंक चढ़कर बंद हुआ था बाजार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 15 अक्टूबर को सेंसेक्स 575 अंक चढ़कर 82,605 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 178 अंक की तेजी रही, ये 25,324 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, जोमैटो और L&T के शेयरों में 4.2% तक की तेजी रही। इंफोसिस, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा नीचे बंद हुए।

निफ्टी के 50 में से 38 शेयर्स चढ़कर बंद हुए। NSE का रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.04% ऊपर बंद हुआ। इसके अलावा, बैंकिंग, FMCG, फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल में उछाल रहा।

——————————————

ये खबर भी पढ़ें…

इस हफ्ते बाजार में तेजी की उम्मीद, 17 अक्टूबर अहम: महंगाई दर से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स तय करेंगे चाल, जाने सपोर्ट-रजिस्टेंस के महत्वपूर्ण लेवल

बीते हफ्ते बाजार में आई तेजी के बाद अगर इस हफ्ते निफ्टी को अपने ऑलटाइम के करीब पहुंचना है तो उसे चार अहम लेवल्स पार करने होंगे। 25322, 25434, 25566 और 25710। वहीं वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक 17 अक्टूबर को बाजार में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top